झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड कैडर के IAS सुनील कुमार बर्णवाल को नई जिम्मेदारी, बने केंद्रीय गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव - केंद्रीय गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव

झारखंड कैडर के आईएएस अधिकारी सुनील कुमार बर्णवाल अब केंद्रीय गृह मंत्रालय में अपनी सेवा देंगे. उनकी नियुक्ति पांच साल या अगले आदेश तक गृह मंत्रालय में की गई है. सुनील रघुवर दास सरकार में मुख्य सचिव रह चुके हैं.

Jharkhand cadre IAS Sunil Kumar Barnwal
IAS Sunil Kumar Barnwal

By

Published : Dec 4, 2020, 10:48 PM IST

रांची:झारखंड कैडर के तेज तर्रार आईएएस अधिकारी सुनील कुमार बर्णवाल को अब नई और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है. सुनील कुमार को केंद्रीय गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है.

सुनील कुमार 1997 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. झारखंड कैडर के आईएएस बर्णवाल का कार्यकाल पांच वर्ष या अगले आदेश तक रहेगा. सुनील कुमार इससे पहले कार्मिक, प्रशासनिक सुधार और राजभाषा विभाग में काम कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें:पुलिस अफसरों को मिलने वाली विशेष सुविधाओं की होगी समीक्षा, सभी जिलों से मांगी गई रिपोर्ट

सुनील कुमार रघुवर दास के प्रधान सचिव भी रह चुके हैं. रघुवर दास के कार्यकाल में इनके पास सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी था.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details