रांची:झारखंड कैडर के तेज तर्रार आईएएस अधिकारी सुनील कुमार बर्णवाल को अब नई और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है. सुनील कुमार को केंद्रीय गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है.
सुनील कुमार 1997 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. झारखंड कैडर के आईएएस बर्णवाल का कार्यकाल पांच वर्ष या अगले आदेश तक रहेगा. सुनील कुमार इससे पहले कार्मिक, प्रशासनिक सुधार और राजभाषा विभाग में काम कर चुके हैं.