रांची: शुक्रवार को रघुवर सरकार की कैबिनेट बैठक हुई. इसमें 30 प्रस्तावों पर सहमति बनी. राज्य सरकार के कल्याण विभाग द्वारा संचालित रेसिडेंशियल स्कूल में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स भी कोचिंग संस्थानों से इंजीनियरिंग और मेडिकल परीक्षा की तैयारी के टिप्स ले सकेंगे. शुक्रवार को हुई स्टेट कैबिनेट की बैठक में इस बारे में एक प्रस्ताव पास किया गया है. जिसके तहत कल्याण विभाग के आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग दी जाएगी.
कैबिनेट सेक्रेटरी अजय कुमार सिंह ने बताया कि इसके तहत 400 बच्चों का एक बैच बनाया जाएगा, जिसमें कक्षा 9 से लेकर 12वीं तक के छात्र-छात्रा शामिल किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि जेईई और एनईईटी की परीक्षा के लिए कोचिंग सेंटरों का टेंडर होगा और चयनित कोचिंग संस्थान से एक बच्चों को कोचिंग दी जाएगी. फिलहाल, राज्य के 69 वैसे आवासीय विद्यालयों में कक्षा 9 से 12वीं तक 5800 छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहे हैं.
कैबिनेट सेक्रेटरी ने बताया कि शुक्रवार को हुई बैठक में कुल 30 प्रस्तावों पर सहमति बनी है. उनमें रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन लिमिटेड के अंतर्गत क्षेत्र आधारित विकास के लिए उपलब्ध कराई गई भूमि के आवंटन के लिए बनी नियमावली पर भी सहमति दी गई है. इसके तहत अब ऑक्शन के आधार पर स्मार्ट सिटी की जमीन दी जा सकेगी.
पंचायत स्तर के मैदान होंगे डेवलप
उन्होंने बताया कि पंचायत स्तरीय फुटबॉल मैदान के उन्नयन के लिए जेसीएफ से चार करोड़ की प्राप्ति की स्वीकृति मिल गई है. इसके तहत पंचायत स्तर मैदान का समतलीकरण, गोल पोस्ट का निर्माण और चेंजिंग रूम की संरचना बनाई जाएगी. उन्होंने बताया कि सारी संरचना बांस से मनाई जाएगी और मैदान की मेडबंदी और हेजिंग भी की जाएगी. इस काम के लिए हाल ही में बने और निबंधित हुए कमल क्लब का चयन किया जाएगा. वित्त वर्ष 2019 में इसके तहत 5 करोड़ रुपए इस काम में खर्च होंगे. उन्होंने बताया कि इस योजना में 13 करोड़ खर्च होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें:3 महीने से क्रिकेट खेलते नहीं दिखे माही, अब विदाई मैच में ही नजर आएंगे!