झारखंड के दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है. दुमका सीट पर 65 प्रतिशत से अधिक वोटिंग हुई जबकि बेरमो सीट पर 60 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने वोटिंग की.
झारखंड विधानसभा उपचुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, दुमका में 65 और बेरमो में 60 फीसदी से अधिक मतदान
17:31 November 03
मतदान शांतिपूर्ण संपन्न
14:19 November 03
योगेश्वर महतो बाटुल का वीडियो वायरल
बेरमो उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल का वीडियो वायरल हुआ. वीडियो में योगेश्वर महतो युवक को पैसे देते नजर आ रहे है.
13:53 November 03
दिव्यांग वोटर ने किया वोट
उपचुनाव को लेकर हर वर्ग में उत्साह है. वोटिंग को लेकर दिव्यांग में भी उत्साह.
13:25 November 03
चुनावी व्यवस्था को लेकर झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राहुल पुरवार से बातचीत
वैश्विक महामारी कोरोना के खौफ के बावजूद लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए लोग कतार में लगे हुए हैं. दुमका और बेरमो में शांतिपूर्ण तरीके से वोटिंग हो रही है. चुनावी व्यवस्था को लेकर झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राहुल पुरवार से हमारे वरिष्ठ सहयोगी राजेश कुमार सिंह ने बात की.
13:12 November 03
दुमका में 32.62 फीसदी, बेरमो में 28.57 फीसदी वोटिंग
दुमका विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में सुबह 11 बजे तक 32.62 फीसदी वोटिंग हुई, जबकि बेरमो विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में 28.57 फीसदी मतदान हुआ.
12:15 November 03
कंट्रोल रूम पहुंचे एसपी
बेरमो विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव के बीच बोकारो के पुलिस अधीक्षक कंट्रोल रूम पहुंचे और चुनाव कार्यों की जानकारी ली.
11:11 November 03
ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं में काफी उत्साह
दुमका विधानसभा उपचुनाव में शहरी क्षेत्र के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. लोग बढ़-चढ़कर अपनी-अपनी मतों का प्रयोग कर रहे हैं. खासतौर पर महिलाओं में काफी उत्साह है.
11:02 November 03
जायजा लेने पहुंचे बीजेपी प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल
बेरमो उपचुनाव में एनडीए के बीजेपी प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल बेरमो विधानसभा में जनता के मूड और वोटरों के टर्नआउट को देखने के लिए निकल पड़े हैं. इस मौके पर योगेश्वर महतो ने कहा कि जिस प्रकार से लोगों का रुझान है हम कह सकते हैं कि परिणाम हमारे पक्ष में होगा .
10:24 November 03
कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जय मंगल सिंह ने किया मतदान
बेरमो उपचुनाव में महागठबंधन प्रत्याशी कुमार जय मंगल सिंह ने बूथ संख्या 112 में अपनी मां, पत्नी और बहन के साथ जाकर मतदान किया.
10:12 November 03
भाजपा प्रत्याशी डॉ. लुईस मरांडी ने किया मतदान
भाजपा प्रत्याशी डॉ. लुईस मरांडी ने अपने पैतृक आवास सदर प्रखंड के बड़तल्ली गांव के बूथ संख्या 71 A में मतदान किया है. वहीं, महेशपुर विधानसभा के झामुमो विधायक स्टीफन मरांडी ने भी वोट किया.
09:31 November 03
बूथों का निरीक्षण करने पहुंची भाजपा प्रत्याशी डॉ. लुईस मरांडी
भाजपा प्रत्याशी डॉ. लुईस मरांडी बूथों का निरीक्षण कर रही है. उनका कहना है कि यह शिकायत मिली थी कि छोटे-छोटे कारणों से मतदाताओं को परेशान किया जा रहा है.
08:12 November 03
वोटिंग करने पहुंच रही हैं महिला मतदाता
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए महिला मतदाता कर रही है वोट.
08:03 November 03
युवा मतदाताओं में वोटिंग को लेकर उत्साह
सभी बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान जारी है. बूथों पर वोटर पहुंचकर अपने मतों का प्रयोग कर रहे हैं. इसके साथ ही युवा मतदाता भी वोटिंग को लेकर उत्साहित हैं.
07:00 November 03
दोनों सीटों पर वोटिंग शुरू
झारखंड में दुमका और बेरमो विधानसभा उपचुनाव शुरू हो चुका है. मतदान सात बजे से शुरू हो चुका है. मतदान शाम के चार बजे तक चलेगा. वहीं, 3 बजे से 4 बजे तक कोविड मरीज मतदान कर सकेंगे.
06:41 November 03
झारखंड के दोनों सीटों पर विरासत की लड़ाई
झारखंड के उपचुनाव में इस बार विरासत की लड़ाई है. दुमका सीट पर जहां सोरेन परिवार के बसंत सोरेन मैदान में हैं तो वहीं, बेरमो में राजेंद्र सिंह के पुत्र कुमार जयमंगल के कंधों पर ये जिम्मेदारी है. बसंत सोरेन का मुकाबला बीजेपी की लुईस मरांडी से है तो वहीं, बेरमो में कुमार जयमंगल का मुकाबला बीजेपी के योगेश्व महतो से है.
दुमका विधानसभा में उपचुनाव जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के इस्तीफा देने कारण हो रहा है. हेमंत सोरेन ने 2019 के विधानसभा चुनाव में दुमका के अलावा साहिबगंज जिले के बरहेट विधानसभा उपचुनाव में जीत दर्ज की थी. बाद में संवैधानिक बाध्यता के कारण उन्होंने दुमका सीट से त्यागपत्र दे दिया था.
बेरमो सीट से विधायक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेंद्र प्रसाद सिंह का निधन हो गया था, जिसके कारण इस विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. लंबी बीमारी के कारण लॉकडाउन अवधि में उनका निधन हो गया. दोनों ही सीटों पर यूपीए का कब्जा था. इसलिए यह उपचुनाव सत्तारूढ़ गठबंधन के लिए प्रतिष्ठा से जुड़ा है. वहीं, मुख्य विपक्षी दल बीजेपी भी उपचुनाव के माध्यम से अपनी खोयी ताकत को प्राप्त करने की कोशिश करेगी.
06:13 November 03
झारखंड विधानसभा उपचुनाव
झारखंड में विधानसभा उपचुनाव दो सीटों पर हो रहे हैं. ये दोनों सीट दुमका और बेरमो हैं. अब से थोड़ी देर में वोटिंग शुरू होगी. वोटिंग की सारी तैयारी कर ली गई है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. कोरोना गाइड लाइन का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है.