रांची: शुक्रवार को दोपहर 3 बजे इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. ऐसे में जिन छात्रों ने 12वीं के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ऑफिशियल वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in या jac.nic.in पर जाकर रिजल्ट देख सकेंगे. जैक ने इस बाबत सारी तैयारी पूरी कर ली है.
इंटरमीडिएट में तीन लाख से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे. लेकिन कोरोना महामारी के मद्देनजर इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया और इंटरनल एसेसमेंट के जरिए रिजल्ट का प्रकाशन किया जा रहा है. . 11वीं के रिजल्ट के आधार पर 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-JAC Result 2021: 10वीं का रिजल्ट जारी, 95.93 प्रतिशत छात्र हुए पास
वहीं, गुरुवार को झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने वाले 4 लाख 33 हजार 571 परीक्षार्थियों का रिजल्ट जारी किया है, जिसमें 4 लाख 15 हजार 924 छात्र सफल हुए हैं. झारखंड एकेडमिक काउंसिल के चेयरमैन डॉ अरविंद प्रसाद सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 लाख 70 हजार 931 छात्र फर्स्ट डिवीजन से पास हुए हैं, तो वही 1 लाख 13 हजार 924 छात्र सेकंड श्रेणी से पास हुए हैं. 11,009 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी से पास हुए हैं. इसके साथ ही शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो 10 महीने के बाद जैक के कार्यक्रम में शामिल होकर छात्रों को धन्यवाद कहा है.