रांचीःझारखंड बीजेपी पीएम मोदी के जन्मदिन यानी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक सेवा पखवाड़ा मनाने जा रही है (PM Modi birthday celebration). पीएम मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से होनेवाले सेवा पखवाड़ा की शुरुआत मोदी सरकार की उपलब्धि से संबंधित प्रदर्शनी से होगी, इस प्रदर्शनी के माध्यम से जनता के बीच जाया जायेगा.
पीएम मोदी के जन्मदिन को भव्य बनाने में जुटी झारखंड बीजेपी, जानिए 17 सितंबर से क्या है कार्यक्रम
पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को झारखंड बीजेपी भव्य बनाने में जुटी है (PM Modi birthday celebration). इसको लेकर शनिवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई, जिसमें 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयारी की गई.
यह भी पढ़ेंःरांची में झारखंड बीजेपी की हाई लेवल बैठक, पार्टी के आला नेता मौजूद
इस कार्यक्रम को एतिहासिक बनाने के लिए शनिवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में पार्टी की हाई लेवल बैठक हुई. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के नेतृत्व में करीब तीन घंटे तक चली बैठक में प्रदेश पदाधिकारी, कोर कमिटी सदस्य और पार्टी के सभी जिलाध्यक्ष उपस्थित थे. बैठक में विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी और क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र जी और संगठन मंत्री कर्मवीर मौजूद रहे.
सेवा पखवाड़ा के तहत बीजेपी कार्यक्रमों का श्रृंखला खड़ा करेगी. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि कार्यक्रमों का श्रृंखला बूथ स्तर, मंडल स्तर, जिला स्तर और प्रदेश स्तर तक होगा. इस दौरान विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इसमें रक्तदान, प्रदर्शनी, स्वास्थ्य शिविर, कृत्रिम अंग लगाने, विचारगोष्ठी और जल संरक्षण से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत विभिन्न राज्यों को फूड स्टॉल लगाया जायेगा. दीपक प्रकाश ने कहा कि सेवा ही समर्पण के जरिए बीजेपी कार्यकर्ता लोगों को सेवा पखवाड़ा में मदद और सहायता पहुंचायेंगे. कोरोना काल की तरह इस बार भी बूस्टर डोज की धीमी रफ्तार को देखते हुए बीजेपी कार्यकर्ता वैक्सीनेशन कार्य में सहयोग कर लोगों को बुस्टर डोज के लिए प्रेरित करेंगे.