झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की हजारीबाग में होगी बैठक, राज्य के मौजूदा हालात पर होगी चर्चा - रांची न्यूज

हजारीबाग में झारखंड बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आयोजित की जा रही है. दो दिवसीय बैठक में राज्य में गिरती कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर सरकार पर दवाब बनाने, संगठन की मजबूती पर कार्ययोजना तैयार की जाएगी.

Ranchi News
झारखंड बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की हजारीबाग में होगी बैठक

By

Published : May 23, 2022, 9:39 PM IST

रांचीःहाजारीबाग में 27-28 को झारखंड भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आयोजित की जा रही है. यह बैठक कई मायनों में अहम होगी. राजनीतिक दृष्टि से हजारीबाग भाजपा के लिए केंद्र बिंदु रही है. इससे पहले भी बीजेपी अपनी कार्यसमिति की बैठक हजारीबाग में आयोजित कर चुकी है. लेकिन इस साल पार्टी नेता इसे कुछ अलग रूप देना चाह रहे हैं.

यह भी पढ़ेंःपेट्रोल, डीजल एलपीजी के दाम में कमीः झारखंड बीजेपी ने किया केंद्र के फैसले का स्वागत

कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक में सिर्फ संगठन को लेकर ही नहीं, बल्कि राज्य की मौजूदा हालात पर भी चर्चा कर भविष्य की रणनीति तैयार करेगी. बीजेपी नेता इस बैठक को लेकर काफी आशान्वित दिख रहे हैं. बीजेपी विधायक सीपी सिंह इस बैठक को रुटीन मान रहे हैं. लेकिन पार्टी दफ्तर में बैठक को लेकर जोरशोर से तैयारी चल रही है. इससे साफ है कि बैठक के बाद पूरे राज्य में बेहतर राजनीति संदेश दिया जाएगा.

क्या कहते हैं बीजेपी के नेता

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि इस बैठक के पहले दिन पदाधिकारियों की बैठक होगी, जिसमें राज्य के ज्वलंत मुद्दे, राजनीतिक प्रारूप, आगामी सांगठनिक कार्यक्रमों पर चर्चा होगी. उन्होंने कहा कि 28 मई को बैठक की विधिवत उद्घाटन के बाद अध्यक्षीय भाषण और वरिष्ठ नेता अपने विचार रखेंगे. उन्होंने कहा कि बैठक को पार्टी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी और प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह भी संबोधित करेंगे. इस बैठक के मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी दिलीप सैकिया उपस्थित रहेंगे.

कोरोना काल के बाद राजधानी से बाहर बीजेपी की हजारीबाग में प्रदेश कार्यसमिति की पहली फिजिकल बैठक होगी. इस बैठक में राज्य में गिरती कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर सरकार पर दवाब बनाने, संगठन की मजबूती पर कार्ययोजना तैयार की जाएगी. इसके साथ ही जनहित के मुद्दों पर कैसे आंदोलन किया जाए. इसकी भी रूपरेखा तैयार की जाएगी. बीजेपी नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार की योजना को जन-जन तक पहुंचना है. केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल और गैस सिलिंडर के दाम कम किए हैं. लेकिन राज्य सरकार दाम नहीं घटा रही है. इसको लेकर दबाव बनाने को लेकर रणनीति तैयारी की जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details