झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड बीजेपी अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा- अंकिता रिम्स में तड़प रही थी और सरकार पिकनिक मना रही थी

झारखंड बीजेपी अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि हेमंत सरकार में महिला उत्पीड़न की घटना बढ़ गई है. दुमका की बेटी रिम्स में तड़प रही थी तो सरकार मौज मस्ती कर रही थी. सरकार गंभीर रहती तो जान बच सकती थी.

Jharkhand BJP President Deepak Prakash
झारखंड बीजेपी अध्यक्ष दीपक प्रकाश

By

Published : Aug 30, 2022, 7:38 PM IST

Updated : Aug 30, 2022, 7:57 PM IST

रांचीः झारखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने हेमंत सरकार जब से आई है, तब से झारखंड में महिला उत्पीड़न की घटना बढ़ी है. दुमका की बेटी अंकिता के साथ हुई घटना में जिला प्रशासन की संवेदनहीनता उजागर हुई है. रिम्स में अंकिता लाई गई तो उसे जनरल वार्ड में शिफ्ट किया गया. दीपक प्रकाश मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि अंकिता रिम्स में तड़प रही थी और सरकार पिकनिक मना रही थी. उन्होंने कहा कि अपराधी दो साल से अंकिता को प्रताड़ित कर रहा था. लेकिन दुमका डीएसपी नुर मुस्तफा मियां झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे थे.

यह भी पढ़ेंःAnkita Murder Case, झारखंड हाई कोर्ट ने लिया स्वतः संज्ञान, डीजीपी से मांगा जवाब

राजनीतिक हलचल के बीच आखिरकार झारखंड के सत्तारूढ़ यूपीए विधायक रायपुर चले गये. दरअसल यह आशंका मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में चुनाव आयोग की रिपोर्ट राज्यपाल को भेजे जाने के बाद से ही लगाया जा रहा है. मंगलवार को सत्तारूढ़ यूपीए विधायकों के रायपुर जाने पर राजनीति तेज हो गई है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने तंज कसते हुए कहा है कि इसमें बीजेपी की कोई भूमिका नहीं है. कानून अपना काम कर रही है. सत्तारूढ़ दलों के विधायक को राज्य में सुखाड़ से त्रस्त किसानों के आंसू पोछने और गिरती कानून व्यवस्था को ठीक करने के बजाय विधायक मौज मस्ती करने रायपुर गये हैं. उन्होंने कहा कि सरकार जिस बड़ी इंडिगो में विधायक को मौज मस्ती के लिए भेजी है. यही सरकार एक छोटा इंडिगो झारखंड की बेटी अंकिता को मुहैया कराकर दिल्ली भेजती तो उसकी जान बच जाती.

क्या कहते हैं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष



दिव्यांग नौकरानी को प्रताड़ित करने के आरोप में फंसी बीजेपी नेता सीमा पात्रा को भारतीय जनता पार्टी ने निलंबित कर दिया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कहा कि मामला प्रकाश में आने के बाद तत्काल कार्रवाई की गई. इसके अलावे पार्टी आगे इस मामले में जांच कर समुचित कारवाई करेगी. दीपक प्रकाश ने यह भी कहा कि बीजेपी की ओर से पीड़िता को सभी सहायता दी जायेगी.

Last Updated : Aug 30, 2022, 7:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details