रांची:झारखंड सरकार के खिलाफ संघर्ष तेज करने के संकल्प के साथ मंगलवार को प्रदेश भाजपा की अहम बैठक हुई. भाजपा प्रदेश मुख्यालय में आयोजित इस बैठक में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष और जिला प्रभारी शामिल हुए. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश के नेतृत्व में हुई इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी सहित कई नेता शामिल हुए.
इसे भी पढे़ं: हिमाचल में झारखंड के मजदूरों के साथ हुई मारपीट की मंत्री ने की निंदा, जांच के दिए आदेश
बैठक में पार्टी ने राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया. सहायक पुलिसकर्मियों के आंदोलन को भाजपा मुद्दा बनाकर सरकार पर दवाब बनाने की कोशिश करेगी. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने सत्तारूढ़ दल पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता पर काबिज जेएमएम, कांग्रेस और राजद ने जनता का विश्वास खो दिया है. उन्होंने सहायक पुलिसकर्मियों की मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने इन्हें नौकरी दिया और यह सरकार असंवेदनशील बनी हुई है.