रांचीः झारखंड बीजेपी का शिष्टमंडल शनिवार को राज्य निर्वाचन आयोग पहुंचा. इस शिष्टमंडल ने मांडर विधानसभा उपचुनाव में एक राजनीतिक पार्टी की ओर से भ्रामक संदेश फैलाने की शिकायक की है. शिकायत में कहा गया है कि एक राजनीति पार्टी के संदेश में कहा जा रहा है कि फोटो खींचकर सबूत दिखाइए और 500 रुपये ले जाइये. शिष्टमंडल की ओर से संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी हीरा लाल मंडल को ज्ञापन सौंपा और तत्काल कार्रवाई का आग्रह किया है.
मांडर उपचुनावः झारखंड बीजेपी शिष्टमंडल पहुंचा राज्य निर्वाचन आयोग, जानिए क्या है शिकायत - झारखंड न्यूज
मांडर उपचुनाव में एक पार्टी की ओर से भ्रामक संदेश फैलाया जा रहा है. इससे वोटरों को गुमराह किया जा रहा है. झारखंड बीजेपी ने राज्य निर्वाचन आयोग से तत्काल कार्रवाई की मांग की है.
यह भी पढ़ेंःविधानसभा उपचुनाव: त्रिकोणीय हो गया मांडर का महा मुकाबला, जानिए क्या है जीत का समीकरण
बीजेपी नेता सुधीर श्रीवास्तव ने कहा कि ग्रामीण मतदाताओं को लुभाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि 23 जून 2020 को मांडर उपचुनाव का मतदान होने वाला है. इस मतदान में विशेष राजनीतिक पार्टी की ओर से गांव के भोले भाले मतदाताओं के बीच मैसेज को प्रचारित प्रसारित किया जा रहा है. मैसेज में यह कहा गया है कि वोट देते हुए फोटो खींचकर सबूत दिखाइए और 500 रुपये ले जाइए. यह संदेश व्हाट्स एप के जरिये फैलाया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि पैसे की लालच देकर वोट खरीदने का प्रयास किया जा रहा है. इसके अलावा ग्रामीणों के बीच यह भी संदेश फैलाया जा रहा है कि जो अपना मतदान देते फोटो खींचकर नहीं दिखाएगा, उन्हें चिन्हित कर दंड किया जायेगा. इससे ग्रामीणों में भय का माहौल बन गया है. भय और डर की वजह से ग्रामीणों ने पलायन करना शुरू कर दिया है. भाजपा शिष्टमंडल ने संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मांडर उपचुनाव के सभी बूथों पर मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया. इसके साथ ही मैसेज वायरल करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.