रांचीः केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल-डीजल पर एक्साइस ड्यूटी कम किए जाने के बाद झारखंड सरकार पर भी जनता को राहत देने के लिए इसपर लगनेवाले टैक्स में कमी करने की मांग उठने लगी है. पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार हो रही वृद्धि से त्रस्त जनता को केंद्र ने पेट्रोल-डीजल के दामों में की गई कमी दीपावली गिफ्ट से कम नहीं है.
इसे भी पढ़ें- केंद्र सरकार का देशवाशियों को दीपावली गिफ्ट, बीजेपी विधायक ने हेमंत सरकार से की पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट करने की मांग
दीपावली की पूर्व संध्या पर आम उपभोक्ताओं को राहत देते हुए केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 5 रुपया और डीजल पर 10 रुपये की कमी की है. घटे हुए दर से राजधानी रांची में जब उपभोक्ता पेट्रोल लेने पेट्रोल पंप पहुंचे तो काफी खुश दिखे. कई दिनों से सौ पार कर हर दिन नया रेकॉर्ड बना रहा तेल के दामों में गुरुवार को ब्रेक लगा. पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम किए जाने से पेट्रोल के दाम में 6.15 रुपये और डीजल में 12.23 रुपये की कमी हुई है. राजधानी रांची में गुरुवार को पेट्रोल ₹98.49 और डीजल ₹91.55 की दर से बिके. पेट्रोल लेने हरमू पंप पहुंचे महमूद अंसारी ने केंद्र सरकार की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार भी इसमें पहल करे तो जनता को राहत मिलेगा.