झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

4th खेलो इंडिया गेम्स एथलेटिक्स स्पर्धा में झारखंड का बेहतर प्रदर्शन, अंतिम दिन बेटियों ने जीता 2 स्वर्ण पदक - Jharkhand news

4th खेलो इंडिया गेम्स में एथलेटिक्स स्पर्धा के अंतिम दिन झारखंड की टीम ने बेहत प्रदर्शन किया है. अंतिम दिन झारखंड की बेटियों नो दो स्वर्ण पदक हासिल किया है.

Jharkhand better performance in athletics event
Jharkhand better performance in athletics event

By

Published : Jun 9, 2022, 10:59 PM IST

रांची:युवा मामले और खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा हरियाणा (पंचकुला) में 3 जून से 13 जून तक आयोजित खेलों इंडिया यूथ गेम्स 2021 झारखंड के बालिका एथलीटों के लिए 7वां दिन बेहतर रहा. झारखंड की दो बेटियों ने गोल्ड मेडल हासिल किया है. सुप्रीति कच्छप 2017 में सीमा द्वारा मंगलागिरी में 3000 मीटर में बनाए गए यूथ एथलेटिक्स के रिकार्ड 9:50.54 को तोड़ते हुए 9:46.14 का नया रिकार्ड बनाया है.


1 से 6 अगस्त 2022 तक कोलंबिया (काली) में होने वाले अंडर 20 विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के लिए अहर्ता हासिल कर चुकी, झारखंड (गुमला) की दोनों बेटियो ने सुप्रीति कच्छप 2017 में सीमा द्वारा मंगलागिरी में 3000 मीटर में बनाए गए यूथ एथलेटिक्स के रिकार्ड 9:50.54 को तोड़ते हुए 9:46.14 का नया रिकार्ड इस प्रतियोगिता में बनाया है. आशा किरण बारला ने आशा के अनुरूप 800 मीटर में झारखंड को स्वर्ण पदक दिलाया. 9 सदस्यीय एथलेटिक्स टीम के एथलीटों ने दो नए राष्ट्रीय रिकार्ड के साथ कुल 3 स्वर्ण, 1रजत, 2 कांस्य पदक समेत कुल 6 पदक प्राप्त किया.

एथलेटिक्स स्पर्धा में पूरे देश से कुल 22 राज्यों की टीम भाग ले रही थी. जिसमें बालिका वर्ग में 17 अंकों के साथ 7 वें, बालक वर्ग में 20 अंकों के साथ 7वें और ओवर ऑल चैंपियनशिप में भी 37 अंको के साथ झारखंड 7वें स्थान पर रहा.


खेलो इंडिया यूथ गेम्स में एथलेटिक्स स्पर्धा का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा.

स्वर्ण पदक विजेता


1.सदानंद कुमार - 100 मीटर-

नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड 10.63 से.

2. सुप्रीति कच्छप - 3000 मीटर -
नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड 9:46.14

3. आशा किरण बारला -800 मीटर

रजत पदक विजेता

4 गुणा 100 मीटर रिले

  • सदानंद कुमार
  • आंसू कुमार सिंह
  • विशाल बहादुर
  • विशाल कुमार

कांस्य पदक विजेता
1. आंसू कुमार सिंह -100 मीटर
2. विशाल कुमार - ट्रिपल जंप
वहीं ट्रिपल जंप बालिका में प्रेमलता केरकेट्टा - चौथे और बालक वर्ग में विशाल बहादुर 8वे स्थान पर रहे.


इस उपलब्धि पर झारखंड के खेल निदेशक जीशान कमर, गुमला के उपायुक्त सुशांत गौरव, झारखंड एथलेटिक्स संघ के मधुकांत पाठक, सीडी सिंह, सहित अन्य लोगों ने खिलाड़ियों को बधाई दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details