रांचीः झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र की आज से शुरुआत हुई. सत्र के पहले दिन सभी दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी गई. श्रद्धांजलि देने के बाद सदन की कार्यवाही शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है. सदन की कार्यवाही के बाद स्पीकर के कक्ष में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक होगी. जिसमें सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने पर भी चर्चा होगी.
Jharkhand Assembly Winter Session: झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत, दिवंगतों को दी गई श्रद्धांजलि
झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो चुका है. सत्र के पहले दिन दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी गई. शीतकालीन सत्र 22 दिसंबर तक चलेगा.
बता दें कि सत्र की शुरू होने से पहले विधानसभा के बाहर सीपीआईएमएल विधायक विनोद सिंह ने सरकार के द्वारा प्रस्तावित ब्लड प्रोसेसिंग शुल्क को लेकर धरना प्रदर्शन किया और ब्लड प्रोसेसिंग निशुल्क करने की मांग की. उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से ब्लड प्रोसेसिंग शुल्क को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. इसके बावजूद ब्लड ट्रांसफ्यूजन काउंसिल की बैठक तक नहीं बुलाई जा रही है. उन्होंने सरकार से मांग की कि जो लोग इसको लेकर विरोध कर रहे हैं उसके साथ वार्ता करनी चाहिए और जल्द से जल्द काउंसिल की बैठक कर इस पर कोई ठोस कदम उठाना चाहिए. वहीं विधायक विनोद सिंह ने कहा कि पहले ब्लड गरीब जरूरतमंदों को मुफ्त में मिलता था लेकिन आज 1050 रुपये शुल्क लिया जा रहा है वहीं प्राइवेट अस्पतालों में 1450 रुपये लिए जा रहे हैं.
बता दें कि शीतकालीन सत्र 22 दिसंबर तक चलेगा. जिसमें कुल 5 कार्यदिवस होंगे. शुक्रवार को सदन में 2021-22 का दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. 20 दिसंबर को इस पर चर्चा की जाएगी. उसी दिन मुख्यमंत्री प्रश्नकाल भी होगा.