झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुरू, 3908 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश - News

सावन के पहले सोमवार से झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो गया है. सदन की कार्यवाही मंगलवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. दिसम्बर 2014 में गठित इस विधानसभा का कार्यकाल दिसम्बर 2019 में समाप्त हो जाएगा.

झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुरू

By

Published : Jul 22, 2019, 11:31 AM IST

Updated : Jul 22, 2019, 1:52 PM IST

रांची: झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र में प्रदेश की सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार का वर्ष 2019-20 के लिए संसदीय कार्य मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने पहला अनुपूरक बजट पेश किया. सोमवार को मुंडा ने 3908.63 करोड़ का पहला अनुपूरक बजट सदन में रखा.

वीडियो में देखें पूरी खबर

इसमें ग्रामीण विकास विभाग और पंचायती राज के लिए 875.62 करोड रुपए का आवंटन किया गया, जबकि दूसरे नंबर पर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग को 320.62 करोड खर्च करने का प्रावधान है. वहीं तीसरे नंबर पर नगर विकास एवं आवास विभाग के लिए 361.12 करोड़ का बजट का उपबंध रखा गया है.

सदन में बजट पेश करने से पहले शोक प्रस्ताव रखा गया और पिछले एक साल के दौरान दिवंगत राजनेताओं और अलग-अलग क्षेत्रों के ख्याति प्राप्त लोगों के निधन पर शोक व्यक्त किया गया. इस मौके पर स्पीकर दिनेश उरांव ने सदन सुचारू रूप से चलाए जाने के मकसद से बुलाई गई बैठक में पार्टी विधायक दल के नेताओं की गैरमौजूदगी पर भी चिंता व्यक्त की.

Last Updated : Jul 22, 2019, 1:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details