रांची: प्रदेश के एक मंत्री समेत सत्तारूढ़ और विपक्षी दल के विधायकों में कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के बाद झारखंड विधानसभा सचिवालय 27 जुलाई तक के लिए सील कर दिया गया है. इस बाबत झारखंड विधानसभा के उप सचिव नवीन कुमार के हस्ताक्षर से एक आदेश निर्गत किया गया है. गुरुवार को जारी किए गए इस आदेश में स्पष्ट तौर पर लिखा हुआ है कि कतिपय माननीय सदस्यों और कर्मियों के संबंध में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की सूचना झारखंड विधानसभा सचिवालय को प्राप्त हुई है. ऐसे संक्रमित माननीय सदस्यों और कर्मियों के संपर्क में अन्य व्यक्तियों के आने की संभावना को देखते हुए और कोविड-19 के वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए विधानसभा सचिवालय को 23 जुलाई से 27 जुलाई तक पूर्ण सीलबंद किया जाता है.
5 दिनों के लिए झारखंड विधानसभा सील, 31 तक नहीं होंगी समितियों की बैठक - कोरोना के कारण झारखंड विधानसभा सील
प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए झारखंड विधान सभा सचिवालय को 27 जुलाई तक के लिए सील कर दिया गया है. इस बाबत गुरुवार को जारी हुई अधिसूचना के अनुसार, 23 जुलाई से लेकर 27 जुलाई के बीच पड़ने वाले तीन कार्य दिवस के दौरान झारखंड विधानसभा सचिवालय सील रहेगा.
ये भी पढ़ें-रांची के 5 होटलों को बनाया गया कोविड केयर सेंटर, 7 से 10 दिन तक रहेंगे मरीज
सीएम भी रहे हैं सेल्फ आइसोलेशन में
बता दें कि झारखंड के पेयजल और स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर के कोरोना संक्रमित होने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी खुद को सेल्फ आइसोलेशन में रखा था. ठाकुर के अलावा झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ विधायक मथुरा महतो भी कोरोना संक्रमित पाए गए और फिलहाल इलाजरत हैं. इतना ही नहीं पूर्व मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ विधायक सीपी सिंह ने भी खुद के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की बात सोशल मीडिया पर स्पष्ट की है.