झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र 18 सितंबर से, 3 दिन का होगा कार्य दिवस, गवर्नर ने दी सहमति

झारखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र 18 सितंबर से शुरू होने जा रहा है. राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने इसकी स्वीकृति दे दी है. सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार सत्र 18 सितंबर से 22 सितंबर तक चलेगा. इस अवधि में तीन कार्य दिवस होंगे.

jharkhand assembly monsoon session,झारखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र
झारखंड विधानसभा

By

Published : Sep 3, 2020, 9:37 PM IST

रांचीःपंचम झारखंड विधानसभा का मॉनसून सेशन 18 सितंबर से शुरू होने जा रहा है. प्रदेश की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने भी इस बाबत स्वीकृति दे दी है. राज्य सरकार के मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग की ओर से जारी की गई अधिसूचना के अनुसार सत्र 18 सितंबर से 22 सितंबर तक चलेगा. इस अवधि में तीन कार्य दिवस होंगे.

तीन कार्य दिवस के दौरान ये गतिविधियां हैं शेड्यूल में

पहले दिन, 18 सितंबर को शोक प्रस्ताव या शपथ के अलावा राज्यपाल की ओर से प्रख्यापित अध्यादेश में की प्रामाणिक प्रतियों को सभा पटल पर रखा जाएगा. साथ ही उसी दिन वित्त वर्ष 2020-21 का प्रथम अनुपूरक भी सभा पटल पर रखा जाएगा. वहीं 19 और 20 सितंबर को अवकाश होगा, जबकि 21 सितंबर को वित्त वर्ष 2020-21 के प्रथम अनुपूरक पर वाद विवाद और मतदान होगा. वहीं 22 सितंबर को राजकीय विधेयक और गैर सरकारी सदस्यों से जुड़े संकल्प रखे जाएंगे.

प्रश्नकाल भी होगी

21 और 22 सितंबर को प्रश्नकाल भी आयोजित होगा. सत्र में सरकार की ओर से बजट सत्र के दौरान दिए गए आश्वासनों पर उठाए गए कदम पर भी सरकार अपना जवाब रखेगी. आश्वासन पर एक्शन टेकेन रिपोर्ट सरकार सदन में पेश करेगी. विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संबंधित विभागों को उन सवालों को भेजा गया है और उनसे दिए गए आश्वासन पर उठाए गए कदम के बारे में जानकारी भी मांगी गई है ताकि उन्हें एटीआर में शामिल किया जा सके.

और पढ़ें- कंगना का बड़ा आरोप- संजय राउत ने दी मुंबई नहीं आने की धमकी

सेशन के दौरान विधानसभा परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जाएगा. कोरोना संक्रमण के मद्देनजर थर्मल स्कैनर, सैनिटाइजर समेत अन्य व्यवस्था की जाएगी. बता दें, कि झारखंड के तीन मंत्री अब तक कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. वहीं 8 से अधिक विधायक भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. उनमें से कुछ अभी भी इलाजरत हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details