रांचीःपंचम झारखंड विधानसभा का मॉनसून सेशन 18 सितंबर से शुरू होने जा रहा है. प्रदेश की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने भी इस बाबत स्वीकृति दे दी है. राज्य सरकार के मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग की ओर से जारी की गई अधिसूचना के अनुसार सत्र 18 सितंबर से 22 सितंबर तक चलेगा. इस अवधि में तीन कार्य दिवस होंगे.
तीन कार्य दिवस के दौरान ये गतिविधियां हैं शेड्यूल में
पहले दिन, 18 सितंबर को शोक प्रस्ताव या शपथ के अलावा राज्यपाल की ओर से प्रख्यापित अध्यादेश में की प्रामाणिक प्रतियों को सभा पटल पर रखा जाएगा. साथ ही उसी दिन वित्त वर्ष 2020-21 का प्रथम अनुपूरक भी सभा पटल पर रखा जाएगा. वहीं 19 और 20 सितंबर को अवकाश होगा, जबकि 21 सितंबर को वित्त वर्ष 2020-21 के प्रथम अनुपूरक पर वाद विवाद और मतदान होगा. वहीं 22 सितंबर को राजकीय विधेयक और गैर सरकारी सदस्यों से जुड़े संकल्प रखे जाएंगे.
प्रश्नकाल भी होगी