रांची: मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने झारखंड में विधानसभा चुनाव 2019 की तारिखों का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही सूबे में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है.
झारखंड में कुल 81 विधानसभा सीटें हैं. 2014 के विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी बीजेपी ने 31.3 फीसदी वोट के साथ 37 सीटें हासिल की थीं. आजसू ने 3.7 फीसदी वोट के साथ 5 सीटें जीतीं थीं. जबकि जेएमएम ने 20.4 फीसदी वोट के साथ 19 सीटें, कांग्रेस ने 10.5 फीसदी वोट के साथ 7 सीटें और जेवीएम ने 10 फीसदी वोट के साथ 8 सीटें जीती थीं. हालांकि चुनाव के बाद जेवीएम के 6 विधायकों ने पार्टी छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था. इसके अलावा 6 सीटें अन्य को मिली थी. सूबे में भाजपा और आजसू को 42 सीटें हासिल हुईं. दोनों दलों ने मिलकर बहुमत का आंकड़ा पार किया.