झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: 4 नवंबर की10 बड़ी खबरें - Jharkhand political news. fatafat news

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारी में जुट गई है. इसे लेकर राजनीतिक सियासत भी गर्मा गई है. ईटीवी भारत दिन भर की 10 बड़ी खबरों के साथ आपको रूबरू करा रहा है, देखें पूरी खबर.

4 नवंबर की10 बड़ी खबरें

By

Published : Nov 4, 2019, 8:47 PM IST

बाबूलाल मरांडी को मनाने का दौर जारी
बाबूलाल मरांडी को महागठबंधन में आने के लिए मनाने का दौर जारी. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने बाबूलाल से उनके आवास पर मुलाकात की. कहा कि कांग्रेस की मंशा है विपक्षी एकता रहे बरकरार.

4 नवंबर की10 बड़ी खबरें
BJP प्रदेश चुनाव समिति की बैठकBJP प्रदेश चुनाव समिति की बैठक, मुख्यमंत्री समेत कई बड़े नेता मौजूद, संभावित उम्मीदवारों को लेकर की गई चर्चा. बीजेपी की बैठक के बाद बनी रणनीतिबीजेपी स्टेट हेड क्वार्टर में हुई बैठक के दौरान पार्टी ने अपनी अंदरूनी स्ट्रेटजी का किया खुलासा. दूसरे दल के बूथ कमेटी सदस्यों को तोड़ने का दिया गया टास्क, कार्यकर्ताओं को दिए गए कई दिशा-निर्देश. आजसू और बीजेपी हमेशा रहेगी साथ- ओम माथुरबिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचे बीजेपी चुनाव प्रभारी ओम माथुर. महागठबंधन को बताया स्वार्थ का बंधन. कहा- आजसू और बीजेपी हमेशा रहेगी साथ.कांग्रेस ने महागठबंधन पर की चर्चाझारखंड प्रदेश कांग्रेस की चुनाव समिति की बैठक. उम्मीदवारों के चयन और महागठबंधन पर हुई चर्चा. शॉर्टलिस्ट कर स्क्रीनिंग कमेटी को भेजी गई नाम.दिल्ली में लगेगी अंतिम मुहर-गीता कोड़ाझारखंड में चुनाव की घोषणा के बाद पार्टियां कर रही बैठक. कांग्रेस सांसद गीता कोड़ा ने कहा प्रत्याशियों के नाम पर दिल्ली में लगेगी अंतिम मुहर. जो सबके लिए होगा सर्वमान्य . सुप्रियो भट्टाचार्य ने बीजेपी पर कसा तंजजमशेदपुर में नेहा ककड़ के शो को लेकर जेएमएम महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा महापर्व पर CM बॉलीवुड कलाकारों से लगवा रहे ठुमके. जेवीएम ने मुख्यमंत्री के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

लव मेहता को मिली जान से मारने की धमकी
आरजेडी नेता लव मेहता ने पूर्व विधायक संजय यादव के खिलाफ दर्ज करवाई शिकायत, कहा- जान से मारने की मिली थी धमकी. प्रदेश अध्यक्ष को मामले से कराया गया अवगत

राजमहल विधायक अनंत ओझा की बढ़ सकती है मुश्किलें
राजमहल विधानसभा सीट से प्रत्याशियों की बढ़ी दावेदारी. विधायक के साथ प्रत्याशियों ने टिकट पर जीत का किया दावा. राजमहल विधायक के वरिष्ठ कार्यकर्ता हैं काफी नाराज. अनंनत ओझा को दोबारा टिकट के उठानी पड़ सकती है मुश्किल.

रांची के बाद बोकारो रवाना हुई चुनाव आयोग
झारखंड विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा के बाद चुनावी सरगर्मी तेज. रांची के बाद बोकारो रवाना हुई चुनाव आयोग की टीम. मंगलवार को दक्षिण छोटानागपुर और पलामू प्रमंडल की करेगी समीक्षा बैठक

ABOUT THE AUTHOR

...view details