झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, आरपीएन सिंह बोले- BJP 25 सीट से ज्यादा नहीं जीत पाएगी - Jharkhand Election Commission

सूबे में विधानसभा चुनाव 2019 की तारीखों की घोषणा हो गई है. चुनाव को लेकर कांग्रेस के झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह ने कहा कि झारखंड में एक चरण में मतदान को लेकर पार्टी का एक दल चुनाव आयोग से मिला था.

आरपीएन सिंह, झारखंड कांग्रेस प्रभारी

By

Published : Nov 1, 2019, 7:33 PM IST

नई दिल्ली: झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 की तारीखों का ऐलान हो गया है. झारखंड में 5 चरणों में मतदान होंगे. इसको लेकर झारखंड कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह ने कहा कि झारखंड में चुनाव आयोग से कांग्रेस का एक डेलिगेशन मिला था. कांग्रेस ने मांग की थी कि 1 चरण में चुनाव हो. वैसे चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है, हम लोग चुनाव के लिए तैयार हैं.

आरपीएन सिंह, झारखंड कांग्रेस प्रभारी

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटें हैं. हरियाणा में 90 सीटें हैं. वहां पर एक ही चरण में चुनाव हुआ, तो झारखंड में भी हो सकता था. उन्होंने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास कहते हैं कि झारखंड से नक्सलवाद का खात्मा हो गया, लेकिन इलेक्शन कमीशन की रिपोर्ट तो कुछ और ही कहती है.

ये भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा चुनाव: 30 नवंबर से 5 चरणों में होगी वोटिंग, 23 दिसंबर को मतगणना

उन्होंने कहा कि झारखंड में महागठबंधन का सीएम कैंडिडेट कौन होगा और कौन-कौन से दल महागठबंधन में शामिल होंगे. इस पर जल्द ही फैसला हो जाएगा. वहीं, जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी जेएमएम कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को महागठबंधन का सीएम कैंडिडेट मानने को तैयार नहीं हैं. इस पर आरपीएन सिंह ने कहा कि जो भी समस्याएं हैं, वह जल्द ठीक हो जाएंगी. महागठबंधन के सभी दल बैठकर बातचीत करेंगे.

आरपीएन सिंह ने कहा कि रघुवर सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है और 25 सीट से ज्यादा झारखंड में बीजेपी जीत नहीं पाएगी. जनता मौजूदा बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना चुकी है. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के समय ही फैसला हो गया था कि लोकसभा चुनाव में झारखंड महागठबंधन में कांग्रेस बड़े भाई की भूमिका में होगी और विधानसभा चुनाव में जेएमएम बड़े भाई की भूमिका में होगी और हेमंत सोरेन सीएम कैंडिडेट होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details