रांचीः कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन की पूरी टीम लगातार काम कर रही है और इसके लिए विभिन्न क्षेत्रों में सेनिटाइजेशन का काम भी जारी है. इसी कड़ी में मंगलवार को झारखंड विधानसभा भवन का सेनेटाइजेशन किया गया.
विधानसभा भवन का कराया गया सेनेटाइजेशन, गेल इंडिया लिमिटेड ने किया सहयोग
कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन की पूरी टीम लगातार काम कर रही है और इसके लिए विभिन्न क्षेत्रों में सेनेटाइजेशन का काम भी जारी है. इसी कड़ी में मंगलवार को झारखंड विधानसभा भवन का सेनिटाइजेशन किया गया.
ये भी पढ़ें-JAC ने जारी किया 9वीं का रिजल्ट, जुलाई में मैट्रिक-इंटर का परिणाम होगा प्रकाशित
झारखंड विधानसभा भवन का सेनेटाइजेशन गेल इंडिया लिमिटेड की टीम के द्वारा किया गया. इस दौरान अच्छी तरह से सेनिटाइजेशन के लिए सोडियम हाइपोक्लोराइट का उपयोग किया गया. सेनेटाइजेशन का पूरा काम गेल के फायर एंड सेफ्टी मैनेजर सौरव आनंद की देखरेख में किया गया. बता दें कि लोगों को बेहतर सुविधाएं और उनकी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए गेल इंडिया लिमिटेड के सहयोग से जिला प्रशासन द्वारा सेनिटाइजेशन का काम कराया जा रहा है. जिसके तहत गेल इंडिया के फायर एंड सेफ्टी टीम प्रत्येक दिन शहर के अलग-अलग इलाके में सेनेटाइजेशन का काम कर रहे हैं, ताकि कोरोना संक्रमण की रोकथाम हो सके.