वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि भारत सरकार से मिलने वाली राशि को खर्च करने के लिये अनुपूरक बजट जरूरी है. उन्होंने कहा कि पेट्रोल सब्सिडी को लेकर भी अनुपूरक जरूरी है. नई योजना के लिए अनुपूरक बजट लाया जाता है. पोषण सखी के मानदेय के भुगतान के लिये 38 करोड़ रुपये का प्रस्ताव है. अनुपूरक बजट की राशि से कही कोई मार्च लूट नहीं होने जा रही है. 2698.14 करोड का तृतीय अनुपूरक बजट सदन में पारित. सदन की कार्यवाही गुरुवार 3 मार्च को 11:00 बजे तक के लिए स्थगित.
झारखंड विधानसभा का बजट सत्र: 2698.14 करोड का तृतीय अनुपूरक बजट पास - झारखंड विधानसभा
16:59 March 02
वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने अनुपूरक बजट पर सरकार की तरफ से जवाब पेश किया
16:47 March 02
बीजेपी का सदन से वाक आउट
तृतीय अनुपूरक बजट पर सरकार के जवाब को झूठ का पुलिंदा बताते हुए मुख्य विपक्षी दल भाजपा के विधायकों ने सदन से वाक आउट किया.
16:33 March 02
अनुपूरक बजट के कटौती प्रस्ताव के पक्ष में भाजपा विधायक मनीष जायसवाल ने रखी बात
रुपेश पांडे हत्याकांड के बाद 5 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई. कश्मीर की तरह इस राज्य को ट्रीट किया गया. मनीष जयसवाल ने राज्य की विधि व्यवस्था पर उठाया सवाल. हत्याकांड में शामिल 27 नामजद में अब तक 5 की ही क्यों हुई है गिरफ्तारी. मनीष जायसवाल ने दावा किया कि सभी आरोपी बरही और बरकट्ठा के चौक पर खुलेआम घूम रहे हैं. मनीष जायसवाल ने कहा कि भाजपा के दबाव बनाने के बाद ही सरकार के मंत्री पीड़ित परिवारों से मिलने गए थे. 28 फरवरी को पीड़ित परिवार मुख्यमंत्री से भी मिला लेकिन ना तो सेंट्रल एजेंसी से जांच का भरोसा मिला ना किसी तरह के मुआवजे का. सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति के कारण आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती रघुवर सरकार के दौरान एक विधायक को प्रतिवर्ष 50 किलोमीटर सड़क बनवाने का जिम्मा मिला था. लेकिन वर्तमान सरकार के कार्यकाल में विधायकों को अब तक सिर्फ छह किलोमीटर सड़क बनवाने की जिम्मेदारी मिली है. उन्होंने कहा कि बिजली के लिए डीवीसी पर आश्रित होने के कारण कमांड एरिया मैं लोगों को बिजली के लिए भारी मुसीबत झेलनी पड़ रही है. सरकार को डीवीसी के साथ विवाद खत्म कर कमांड एरिया में बिजली सप्लाई की अलग व्यवस्था करनी चाहिए.
15:20 March 02
कांग्रेस विधायक उमाशंकर अकेला ने पीएम के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया
अनुपूरक बजट के पक्ष में अपनी बात रख रखते हुए कांग्रेस विधायक उमाशंकर अकेला ने भाजपा को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि देश की आजादी की लड़ाई में संघ की कोई भूमिका नहीं है. उमाशंकर अकेला ने अपनी बात रखते वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया. जिसका भाजपा विधायकों ने विरोध किया. इस पर स्पीकर ने आपत्तिजनक शब्द कार्यवाही से हटाने को कहा.
15:04 March 02
विधायक आलोक चौरसिया ने कोयल नदी पर एक और पुल बनाने की मांग की
विधायक आलोक चौरसिया ने सदन में कोयल नदी पर पुल का मामला उठाया और कहा कि कोयल नदी पर एक और पुल की आवश्यकता है. दिन प्रतिदिन जनसंख्या बढ़ रही है और गाड़ियों की भी संख्या अधिक होती जा रही है. एक पुल रहने से आए दिन दुर्घटना होती रहती है. उन्होंने सदन में यह भी मामला उठाया कि पथों के निर्माण हो जाने के बावजूद, ग्रामीणों को जमीन का मुआवजा अब तक नहीं मिला है. सरकार उसकी जल्द भुगतान करे. इसपर प्रभारी मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा है कि पुल पर ट्रैफिक डेंसिटी का सर्वे कराया जाएगा, इसके बाद ही तय होगा कि एक और पुल की जरूरत है या नहीं.
14:58 March 02
अनुदान मांगों से संबंधित कटौती प्रस्ताव पर अमर बाउरी का पक्ष
बीजेपी विधायक अमर बाउरी ने साहिबगंज में एक दलित की पुलिस कस्टडी में हत्या किए जाने का मामला सदन में उठाया. उन्होंने कहा कि रूपेश हत्याकांड के मुख्य आरोपी की अब तक नहीं हुई है गिरफ्तारी. पहली बार झारखंड के 5 जिलों में इंटरनेट सेवा को बंद कर कश्मीर की याद दिलाई गई. उन्होंने कहा कि साहिबगंज समेत पूरे राज्य में पहाड़ गायब हो रहे हैं. जल, जंगल और जमीन के नाम पर सत्ता में आए सत्ताधारी दल इसके लिए जिम्मेवार है.
अमर बाऊरी ने कहा कि अटल बिहारी बाजपेई जी के कार्यकाल में भाजपा की पहल पर ही वनांचल बिल पेश हुआ था, जिसकी बदौलत अलग राज्य झारखंड बना. तब उदार हृदय दिखाते हुए इस राज्य का नाम झारखंड रखा गया. लेकिन सत्ताधारी दल वनांचल का नाम लेकर भाजपा को राज्य विरोधी बताने की कोशिश करती रहती है. अगर भारतीय जनता पार्टी की केंद्र में सरकार नहीं होती तो कभी झारखंड नहीं बनता
14:19 March 02
भोजनावकाश के बाद सदन की कार्यवाही शुरू, वित्तीय वर्ष 2021-22 के तृतीय अनुपूरक बजट पर सदन में चर्चा
13:02 March 02
सदन की कार्यवाही दोपहर 2:00 बजे भोजनावकाश तक स्थगित
12:59 March 02
वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने झारखंड सरकार का आर्थिक सर्वेक्षण प्रतिवेदन वर्ष 2021-22 को सदन पटल पर रखा.
12:16 March 02
ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर हो रही चर्चा
12:07 March 02
शून्यकाल की कार्यवाही शुरू
12:01 March 02
प्रदीप यादव ने अवैध मकानों और दुकानों के नियमितीकरण का उठाया मुद्दा
प्रदीप यादव ने सरकार से पूछा कि रांची में 2000 से अधिक मकान मालिकों को रांची नगर निगम की तरफ से नोटिस देकर मकानों और दुकानों को तोड़ने की बात कही गयी है. लिहाजा अवैध मकानों और दुकानों के नियमितीकरण या अन्य विकल्प के लिए सरकार क्या कर रही है. जवाब ने प्रभारी मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि नगर निगम के नगर आयुक्त की तरफ से नोटिस जारी हुआ था लेकिन नोटिस के बाद स्वीकृत नक्शा नहीं पाए जाने पर कार्यवाही की जा रही है. हालांकि उन्होंने शुरू में कहा कि इस मामले पर मुख्यमंत्री से वार्ता कर कोई रास्ता निकाला जाएगा. प्रदीप यादव के प्रस्ताव का भाजपा विधायक नवीन जायसवाल ने भी समर्थन किया. लेकिन बंधु तिर्की ने कहा कि सरकार ने जो भी निर्णय लिया है वह सही है क्योंकि सीएनटी एक्ट का उल्लंघन कर घर और दुकानें बनाई गई हैं. उन्होंने नवीन जायसवाल पर भी हमला बोला और कहा कि आपने खुद आदिवासियों की जमीन दूसरों को दिलवाई है. लकी प्रदीप यादव के आग्रह के बाद इस बात पर सहमति बनी कि विभागीय सचिव के साथ इस मसले पर चर्चा कर निकाला जाएगा.
11:48 March 02
बिरंची नारायण ने अल्प सूचित प्रश्न के तहत सरकार से पूछा क्या ग्रामीण क्षेत्र में भवन निर्माण के लिए 5000 फीट से कम क्षेत्रफल में नक्शा पास करने का अधिकार जिला परिषद को क्यों नहीं दिया जा रहा है. जो अपने संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि इसकी समीक्षा के बाद इस पर विचार किया जाएगा
11:39 March 02
अंबा प्रसाद ने आरोप लगाया कि शिवरात्रि के दिन जो घर में पूजा किए गए थे. लेकिन वहां की व्यवस्था बहुत खराब थी. आम श्रद्धालुओं को भारी दिक्कत हो रही थी. इसे देखते हुए मैंने एसडीओ को बुलाने का आग्रह किया . लेकिन एसडीओ इतने घमंडी निकले कि उन्होंने जनप्रतिनिधि से आकर मिलने की वजह खुद ऑफिस में बुलवाया. एसडीओ ने कहा कि सिर्फ आप दर्शन कर सकती हैं बाकी आपके साथ आए लोगों को आम श्रद्धालुओं की तरह दर्शन करना होगा. अंबा प्रसाद ने आरोप लगाया है कि मंदिर परिसर में उनके पीए को घसीट कर बाहर निकाला गया. उन्होंने कहा कि मंदिर के महाप्रबंधक ने दी उनके साथ बहह की और कहा कि वह भी कल को विधायक बन सकते हैं. अंबा प्रसाद की इस आपत्ति को विपक्ष ने भी समर्थन दिया. स्पीकर के कहने पर संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम ने सदन को भरोसा दिलाया कि पूरे मामले की पड़ताल की जाएगी और जिसने भी अनुशासन तोड़ा है उस पर कार्रवाई होगी. स्पीकर ने कहा कि इन लोगों का मन बढ़ गया है उसको गंभीरता से देखना होगा. बिरंची नारायण ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद मंदिर प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष हैं लेकिन उन्होंने आजतक कमेटी की बैठक नहीं की.
11:12 March 02
सदन में हंगामा
सदन की कार्यवाही शुरू, कार्यवाही शुरू होते ही सदन में भाजपा विधायक का हंगामा, वेल में पहुंचे भाजपा के विधायक, रूपेश पांडे और संजू प्रधान की हत्या को मॉब लिंचिंग बताते हुए न्याय की मांग की.
10:48 March 02
रांचीः झारखंड विधानसभा के बजट सत्र (Budget Session) का आज तीसरा दिन है. आज झारखंड विधानसभा में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के पेश किये गये तृतीय अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी. इसके अलावा आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश किया जायेगा और प्रश्न काल भी होगा. अब से थोड़ी देर बाद सदन की कार्यवाही शुरू होगी. संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम आज आर्थिक सर्वेक्षण प्रतिवेदन 2021-22 की कॉपी सभा पटल पर रखेंगे. इसके अलावा वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव आज सदन में झारखंड विनियोग विधेयक 2022 को सभा पटल पर रखेंगे