रांचीः 2 से 4 जून तक गुजरात के नाडियाड में आयोजित 20वीं राष्ट्रीय फेडरेशन कप अंडर 20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में झारखंड की बेटियों ने राज्य का मान बढ़ाया है. गुमला की आशा किरण बारला ने फाइनल में बालिका वर्ग में 800 मीटर स्पर्धा 2:06:78 मिनट में पूरा की और स्वर्ण पदक जीता है. इसके साथ ही अमेरिका में होने वाले विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए क्वालीफाई भी हो गई है.
झारखंड की आशा किरण बारला ने जीता स्वर्ण पदक, विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए हुई क्वालीफाई - झारखंड न्यूज
गुजरात के नाडियाड में आयोजित 20वीं राष्ट्रीय फेडरेशन कप अंडर 20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में झारखंड की बेटियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. आशा किरण बारला ने 800 मीटर स्पर्धा मे स्वर्ण पदक जीता है. इसके साथ ही विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए वह क्वालीफाई भी हो गई है.
यह भी पढ़ेंः9वीं इंडियन रेसवॉक चैंपियनशिप 16 और 17 अप्रैल को, डीसी आवास से गांधी प्रतिमा तक की सड़क रहेगी बंद
अगस्त के प्रथम सप्ताह में साउथ अमेरिका में होने वाले विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में देश की ओर से भाग लेने के लिए आशा किरण किरण बारला क्वालीफाई हो गई है. वहीं, गुमला की सुप्रीति कच्छप ने इस प्रतियोगीता में 5000 मीटर स्पर्धा में रजत पदक जीतने के बाद दोबारा 3000 मीटर स्पर्धा में बालिका 20 वर्ष आयु वर्ग में रिकॉर्ड 9:45:87 मिनट के समय को पीछे छोड़ते हुए 9:41:26 मिनट में पूरा की और रजत पदक जीता है. सुप्रीति कच्छप विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पहले ही क्वालियाई हैं.
इस स्पर्धा में गुजरात की दृष्टिबेन चौधरी ने रिकॉर्ड में 9:39ः88 मिनट में पूरा की और स्वर्ण पदक जीता है. इसके साथ ही हजारीबाग के सदानंद कुमार ने 100 मीटर स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है. विशाल कुमार ट्रिपल जंप और रामचंद्र सांगा 400 मीटर स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहे. झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मधुकांत पाठक, सचिव सीडी सिंह, आशीष झा, डॉ प्रभात शंकर, आलोक मिश्रा, सुखेर भगत, साई प्रभारी आदि लोगों ने बधाई दी है.