रांची:झारखंड अधिवक्ता मंच के एक प्रतिनिधि प्रतिनिधि मंडल ने मंच के अध्यक्ष रविंद्र कुमार की नेतृत्व में झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सामाजिक न्याय के विभिन्न मुद्दों के अलावा अन्य कई सामाजिक समस्याओं को राज्यपाल के सामने रखा. इस दौरान उन्होंने राज्यपाल से आग्रह किया कि भारत के संविधान के अनुसार समाज के सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व देने की बात कही गई है उसे सुनिश्चित किया जाए.
झारखंड अधिवक्ता मंच ने राज्यपाल से की मुलाकात, कई सामाजिक समस्याओं को से कराया रूबरू
झारखंड अधिवक्ता मंच के एक प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात की और अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया. इस दौरान राज्यपाल ने उनकी बातों को गंभीरता से सुना और उसके समाधान की दिशा में काम करने का आश्ववासन दिया.
ये भी पढ़ें:The Kashmir Files movie: राज्यपाल रमेश बैस ने सपरिवार देखी द कश्मीर फाइल्स फिल्म
झारखंड अधिवक्ता मंच ने महामहिम राज्यपाल रमेश बैस के सामने समाज और न्यायपालिका में सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने का आग्रह किया है. इसके अलावा उन्होंने भारतीय संविधान में दिए गए अधिकार समाज के सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व देने का जो संकल्प किया गया है उसे भी धरातल पर सुनिश्चित की राज्यपाल से अपील की. अधिवक्ता मंच के प्रतिनिधित्व मंडल की बातों को राज्यपाल रमेश बैस ने बेहद गंभीरता से सुना और समुचित आश्वासन दिया. इस प्रतिनिधिमंडल में झारखंड अधिवक्ता मंच के अध्यक्ष रविंद्र कुमार, वरीय उपाध्यक्ष और झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता योगेंद्र प्रसाद, रोहन ठाकुर, प्रशांत कुशवाहा शामिल रहे.