झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड अधिवक्ता मंच ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लिखा पत्र, की आर्थिक सहायता की मांग

झारखंड अधिवक्ता मंच ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आर्थिक सहायता के लिए पत्र लिखा है. अधिवक्ताओं की मांग है कि दिल्ली और तेलंगाना सरकार की तरह झारखंड सरकार भी मदद करें.

jharkhand-advocate-forum-wrote-a-letter-to-cm-hemant-soren
देखिए पूरी खबर

By

Published : Nov 19, 2020, 2:02 PM IST

रांची: कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन के कारण अधिवक्ताओं का कामकाज काफी प्रभावित हुआ है. संक्रमण के कारण अदालत में न्यायिक कार्य वर्चुअल कोर्ट के माध्यम से चल रहा है. इसको लेकर झारखंड अधिवक्ता मंच ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर आर्थिक मदद करने की मांग की है.

देखिए पूरी खबर

झारखंड अधिवक्ता मंच के बैनर तले कहा गया है कि अधिवक्ता समाज के प्रहरी के रूप में समाज को उचित मार्गदर्शन देते हैं और वर्तमान कोविड-19 महामारी में अन्य क्षेत्र के अलावे विधि कार्य भी काफी प्रभावित हुआ है. न्यायालय में कोविड-19 के कारण 23 मार्च से न्यायालय पूर्ववर्त नहीं चल रहा है, जिससे अधिवक्ता समाज का एक बड़ा धड़ा कामकाज से वंचित है. अधिवक्ताओं की वित्तीय स्थिति दयनीय हो गई है और राज्य के अधिवक्ताओं को घोर आर्थिक संकट से गुजरना पड़ रहा है.

ये भी पढे़ं:छठ पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, एनडीआरएफ की भी होगी तैनाती, राज्यभर में 15000 अतिरिक्त सुरक्षाबलों

झारखंड अधिवक्ता मंच के अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने पत्र के माध्यम से कहा है कि अधिवक्ताओं की आर्थिक स्थिति के मद्देनजर जिस तरीके से दिल्ली सरकार के द्वारा अधिवक्ताओं को सहायता को लेकर 50 करोड़ रुपए उपलब्ध कराई है, उसी प्रकार तेलंगाना सरकार ने भी 100 करोड़ रुपए की राशि अधिवक्ताओं को देने का काम किया है. झारखंड सरकार भी अधिवक्ताओं को 100 करोड़ रुपए की राशि उपलब्ध कराएं. इसकी मांग की गई है. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि सरकार के द्वारा दी गई राशि झारखंड स्टेट बार काउंसिल को उपलब्ध कराएं ताकि विपरीत परिस्थिति में समाज के प्रबुद्ध वर्ग अधिवक्ता उभर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details