रांचीः झारखंड में आठवीं बोर्ड की परीक्षा आज होगी. परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. परीक्षा में लगभग 5 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिसके लिए 274 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं.
आठवीं बोर्ड की परीक्षा आज से प्रधान सचिव अमरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि रविवार को सरस्वती पूजा होने के बावजूद भी सभी स्कूलों को खुले रहने का निर्देश दिया गया था. परीक्षा की तैयारी सरकार की ओर से पूरी कर ली गई है. राज्यभर से लगभग 5 लाख से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे. जिसमें सबसे ज्यादा रांची जिले के 41,353 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे.
प्रधान सचिव ने कहा कि झारखंड में सबसे कम परीक्षार्थी लोहरदगा जिले से है. जहां केवल 8.5 हजार से अधिक परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया गया है. इसके लिए केवल रांची जिले में 274 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा केन्द्र राज्य के सभी प्रखंडों में बनाया गया है. रांची के प्रखंड संशाधन केन्द्र सदर में स्ट्रांग रूम बनाया गया है.
आठवीं बोर्ड की परीक्षा को लेकर परीक्षा को लेकर परीक्षार्थीयों में उत्साह है. परीक्षा सुबह 9:45 से 1:00 बजे तक एक ही दिन होगी. परीक्षार्थीयों को100 अंकों के प्रश्व पूछे जाएंगे. सभी सवालों का जवाब ओएमआर शीट पर ही देना होगा, जिसमें सभी विषयों के प्रश्न पूछे जाएंगे.