झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कार का शीशा तोड़ चोरों ने दुल्हन के उड़ाए 35 लाख के जेवर,जांच में जुटी पुलिस - कार से जेवर की चोरी

रांची के चुटिया थाना क्षेत्र स्थित रांची क्लब के पास कार का शीशा तोड़कर लगभग 35 लाख रुपए के जेवरात और कीमती सामान चोरों ने उड़ा लिए. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

रांची में कार का शीशा तोड़कर चोरी

By

Published : Jun 10, 2019, 6:42 PM IST

रांची: चुटिया थाना क्षेत्र के रांची क्लब के पास कार से लगभग 35 लाख रुपए के जेवरात और अन्य कीमती सामान पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया है. जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

कार का शीशा तोड़कर चोरी
दरअसल मोरहाबादी इलाके के रहने वाले राकेश सिंह की कार का शीशा तोड़ इस चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. राकेश सिंह की भांजी की शादी रांची क्लब में हो रही थी. उसी दौरान घर से लाए गए कीमती जेवर और कीमती सामान क्लब के बाहर कार में रखी हुई थी.

ये भी पढ़ें-रांची के दरभंगा हाउस में लगी आग, फंसे कर्मचारियों को बाहर निकाला गया

पुलिस को चुनौती
वहीं, चुटिया पुलिस इस चोरी की घटना की तफ्तीश में घटनास्थल पहुंच कर मुआयना किया. वहीं पीड़ित परिवार की ओर से सुरेश सिंह ने घटना की जानकारी दी. बता दें कि रविवार को ही रांची के सीनियर एसपी अनीश गुप्ता ने क्राइम मीटिंग की थी और बढ़ते स्नैच की घटना को लेकर टीम गठन की जानकारी दी थी. ऐसे में चोरों ने एक बार फिर पुलिस को चुनौती दे डाली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details