जहानाबादःलोगों ने सही कहा है प्यार में उम्र का कोई बंधन नहीं होता है. प्यार में लोग अंधे हो जाते हैं. इसमें डूबे लोग न तो उम्र देखते हैं, न ही उन्हें कानून का डर लगता है. न ही अपने मासूम बच्चों का भविष्य दिखता है. वे सब कुछ भूल कर अपने प्यार के साथ जीने के लिए निकल जाते हैं. एक ऐसा ही मामला जहानाबाद शहर में देखने को मिल रहा है. जहां 30 वर्ष महिला और दो बच्चे की मां को 19 वर्ष के एक युवक से मिस्ड कॉल पर प्यार हो गया. इसके बाद महिला उस लड़के के साथ पति, बच्चे और परिवार को छोड़कर घर से निकल (Love Affairs With Young Boy And Married woman ) गयी. मामला दर्ज होने के बाद दोनों पुलिस हिरासत में हैं.
मिस कॉल पर प्यारः बताया जाता है कि उटा मोहल्ले निवासी रंजीत सिंह की शादी प्रिया कुमारी नामक लड़की से लगभग 10 वर्ष पूर्व हुई थी. शादी के बाद दोनों खुशी-खुशी जीवन जी रहे थे. दो बच्चे भी हैं. वहीं 2 वर्ष पूर्व प्रिया कुमारी के मोबाइल से सुजीत कुमार नाम के एक लड़के के मोबाइल पर मिस्ड कॉल गया. मिस्ड कॉल के बाद दोनों के बीच प्रेम का सिलसिला जारी रहा.
ससुराल वालों को नहीं लगी भनकः शहर के अरवल मोड के समीप किराए के मकान में रहने वाला सुजीत कुमार से लड़का एवं लड़की से बातचीत का सिलसिला बढ़ता गया. दोनों के बीच प्यार का पैगाम बढ़ता चला गया. फोन पर बातों के बाद दोनों के बीच मुलाकातों का सिलसिला कायम हो गया. लेकिन लड़की के ससुराल वालों को इसकी भनक तक नहीं लगी. दोनों ने एक साथ मरने जीने की कसम खाकर जहानाबाद शहर छोड़ दिया.