झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

विरोध के बीच आज से JEE मेन परीक्षा शुरू, रांची में बनाए गए हैं 2 केंद्र - रांची में टाटीसिलवे परीक्षा केंद्र

रांची में जेईई मेन की परीक्षा मंगलवार से शुरू हो गई. मंगलवार को केवल तुपुदाना सेंटर में एक शिफ्ट में परीक्षा हो रही है, जबकि बुधवार से दोनों केंद्रों पर परीक्षा आयोजित होगी. दोनों शिफ्ट को मिलाकर लगभग 1500 छात्र रोज शामिल होंगे.

JEE Main exam begins in ranchi
जेईई मेन परीक्षा

By

Published : Sep 1, 2020, 10:30 AM IST

रांची: कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच जेईई मेन की परीक्षा मंगलवार से शुरू हो गई. राज्य के 23000 विद्यार्थी 5 शहरों में 8 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं दे रहे हैं. 6 दिनों तक चलने वाली इस परीक्षा के लिए रांची में दो परीक्षा तुपुदाना और टाटीसिलवे में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इन दोनों परीक्षा केंद्रों को मिलाकर यहां के 8000 परीक्षार्थी अगले 6 दिनों तक होने वाले इस परीक्षा में शामिल होंगे.

जानकारी देते संवाददाता चंदन भट्टाचार्य

मंगलवार को केवल तुपुदाना सेंटर में एक शिफ्ट में परीक्षा हो रही है, जबकि बुधवार से दोनों केंद्रों पर परीक्षा आयोजित होगी. दोनों शिफ्ट को मिलाकर लगभग 1500 छात्र रोज शामिल होंगे. एडमिट कार्ड पर जारी टाइमिंग के मुताबिक दो घंटे पहले छात्रों को प्रवेश दिया जा रहा है. एंट्री गेट के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया जा रहा है. इसके लिए गेट के बाहर गोला बनाया गया है. तीन गेट से छात्रों को प्रवेश दिया जा रहा है. गेट पर प्रवेश करते ही छात्रों को हैंड सेनेटाइज कराया गया है. इसके बाद उनकी थर्मल स्क्रीनिंग हुई. स्क्रीनिंग के बाद छात्रों को अपने साथ लाए मास्क को हटा कर सेंटर की ओर से उपलब्ध मास्क दिया जा रहा है.

माइकिंग कर दी जा रही जानकारी
परीक्षार्थियों को नियमों की जानकारी माइकिंग के माध्यम से दी जा रही है. इसमें एंट्री गेट के नंबर से लेकर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के बारे में बताया जा रहा है. इसके साथ ही क्या-क्या डॉक्यूमेंट साथ रखना है इसके बारे में भी बताया जा रहा है.

अभिभावकों को 100 मीटर दूर रोका गया
परीक्षार्थियों के साथ आए अभिभावकों को परीक्षा केंद्र से 100 मीटर दूर ही रोक दिया गया. उन्हें केंद्र से बाहर सोशल डिस्टेंसिंग नियमों के पालन की हिदायत दी जा रही.

कोई रोल शीट नहीं चिपकाया गया
इस बार एग्जाम सेंटर के बाहर किसी प्रकार रोल नंबर शीट नहीं लगाया गया गया है. लैब के बाहर स्कैनिंग की व्यवस्था की गई है. यहीं से छात्रों को लैब की जानकारी दी जा रही है.

इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लाने की इजाजत नहीं
परीक्षा केंद्र के अंदर छात्रों को केवल एडमिट कार्ड और आई कार्ड ले जाने दिया जा रहा है. इसके अलावा न ही किसी प्रकार का कागज और न ही इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने की अनुमति है. परीक्षार्थियों के मास्क को भी बदल दिया जा रहा.

ये भी पढ़ें:चतरा: तालाब में डूबने से 3 बच्चों की मौत, इलाके में हड़कंप

इस दौरान जब हमारी टीम ने परीक्षार्थियों के साथ बातचीत की तो उन्होंने एग्जाम लेने के फैसले को गलत ठहराया. अधिकतर परीक्षार्थियों का कहना था कि काफी परेशानियों के साथ वह परीक्षा हॉल में आए हैं. जब कोरोना महामारी पिक पर है तब इस तरह का डिसीजन समझ से परे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details