झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

चार केंद्रों पर जेईई एडवांस की परीक्षा शुरू, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ 1200 परीक्षार्थी हो रहे हैं शामिल - जेईई एडवांस की परीक्षा

रांची के चार सेंटर पर जेईई एडवांस की परीक्ष आयोजित की जा रही है. इसकी पहली सिटिंग नौ बजे शुरू हुई जबकि दूसरे पाली की परीक्षा 2:30 बजे से आजोजित है. इस दौरान छात्र सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दिखाई दिए.

JEE Advanced exam starts at four centers in ranchi
जेईई एडवांस की परीक्षा शुरू

By

Published : Sep 27, 2020, 10:37 AM IST

रांची: राजधानी में जेईई एडवांस परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित हो रही है. पहली सिटिंग की परीक्षा सुबह 9:00 बजे से शुरू हुई वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से 5:30 बजे तक आयोजित है. रांची के चार परीक्षा केंद्र पर यह परीक्षा आयोजित हो रही है.

एसआरएस पार्क टाटीसिलवे, टाटा आईऑन डिजिटल जोन तुपुदाना, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल और अरुणिमा टेक्निकल सर्विसेज लोअर चुटिया में केंद्र बनाए गए. इन परीक्षा केंद्रों में 1200 परीक्षार्थी शामिल हो रहे है तमाम परीक्षा केंद्रों पर कोरोना महामारी को देखते हुए विशेष सतर्कता बरती जा रही है. कोविड-19 गाइडलाइन का पालन भी किया जा रहा है जहां छात्र कतारबद्ध होकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने दिया जा रहा है. वहीं, सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें: विश्व पर्यटन दिवसः झारखंड के हर जिले में पर्यटन की असीम संभावनाएं

परीक्षा केंद्रों पर विशेष सतर्कता
परीक्षा केंद्र पर हेडफोन, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, ईयरफोन, माइक्रोफोन, हेल्थ बैंड ले जाने नहीं दिया जा रहा है. चेन, अंगूठी, ब्रेसलेट, ईयररिंग्स, पेंडेंट, हेयर पिन, हेयर बैंड और ताबीज पहनने की भी अनुमत‍ि नहीं दी जा रही है. परीक्षा केंद्र पर भीड़ ना हो इसके लिए अलग-अलग समय पर परीक्षार्थियों को बुलाया गया. रिपोर्टिंग टाइम की जानकारी उनके मोबाइल पर एसएमएस से दी गई थी. सुबह सेही परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना शुरू कर दिया था.

सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जा रहा है ख्याल
सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए तमाम परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल में प्रवेश करवाया गया. इससे पहले जेईई मेंस, नेट और एनडीए की एग्जाम भी कोरोना महामारी के मद्देनजर तमाम सुरक्षात्मक कदम उठाते हुए ही ऑफलाइन एग्जाम कंडक्ट किए जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details