हजारीबाग: जनता दल यूनाइटेड पूरे राज्य में अपना जनाधार बनाने की कोशिश में जुट गया है. इसी क्रम में प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो की अध्यक्षता में राज्य के सभी जिलों की कार्यसमिति की एक साथ बैठक आयोजित की गई. जिसमें प्रखंड से लेकर जिला स्तर के पार्टी के पदाधिकारी शामिल हुए.
ये भी पढ़ें- झारखंड में राजनीतिक जमीन तलाशने में जुटी जेडीयू, प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो ने ईटीवी भारत से बताई क्या होगी रणनीति?
झारखंड में संगठन को मजबूत करने पर चर्चा
जेडीयू कार्यसमिति की बैठक में संगठन को कैसे मजबूत किया जाए इस पर चर्चा किया गया. साथ ही साथ प्रत्येक जिले में जो समस्या है उस समस्या को लेकर आगे कैसे आंदोलन किया जाए जिससे आम जनता को लाभ हो इसकी रूपरेखा तैयार की गई. प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो का कहना है कि झारखंड में जेडीयू मजबूत हो रही है. फरवरी महीने तक हम लोग अच्छे स्थिति में रहेंगे. जनवरी महीने में राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और फरवरी महीने में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार झारखंड में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. जिससे पार्टी को और मजबूती मिलेगी.
राज्य सरकार सभी मामलों में फेल खीरू महतो ने इस दौरान कहा कि राज्य में सरकार फेल हो चुकी है. आरक्षण का मामला अभी तक लटका हुआ है, जेपीएससी में अनियमितता हुई है. विस्थापन आयोग बनाया नहीं गया है और सरकार बड़ी-बड़ी डिंगे हांक रही है. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों को भी प्रशिक्षण लेने की आवश्यकता है. साथी ही साथ उन्होंने सरकार की महत्वाकांक्षी कार्यक्रम आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को भी फ्लॉप बताया.