झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

चुनाव आयोग से नीतीश को झटका, झारखंड में अपने सिंबल पर नहीं लड़ पाएंगे चुनाव

झारखंड विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू अब अपने सिंबल पर चुनाव नहीं लड़ पाएगी. जेएमएम ने भारतीय चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि जेडीयू और जेएमएम का चुनाव एक ही तरह का है, जिससे जनता में भ्रम पैदा होगा.

नीतीश कुमार

By

Published : Aug 24, 2019, 8:05 PM IST

रांची: बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को चुनाव आयोग से झटका लगा है. अब झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में जेडीयू अपने चुनाव चिन्ह पर नहीं लड़ पाएगा. जेएमएम की शिकायत पर भारतीय चुनाव आयोग ने जेडीयू का झारखंड में सिंबल फ्रिज कर दिया है.

जेएमएम राष्ट्रीय सचिव सुप्रियो भट्टाचार्य का बयान

बिहार का बदला
इसको लेकर जेएमएम के राष्ट्रीय महासचिव सुप्रियो भटाचार्य ने बताया कि जेएमएम की शिकायत पर भारतीय चुनाव आयोग ने संज्ञान लेते हुए झारखंड में जेडीयू को तीर के निशान पर चुनाव लड़ने से रोक दिया है. सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि जिस प्रकार से बिहार में जेएमएम को चुनाव लड़ने से जेडीयू ने तीर धनुष के निशान पर रोक लगाई थी. आज उसी प्रकार से भारतीय चुनाव आयोग ने जेडीयू को झारखंड में तीर के निशान से चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी है.

ये भी पढ़ें:अरुण जेटली के निधन से झारखंड में शोक की लहर, बीजेपी और जेडीयू नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
अरुण जेटली के निधन पर शोक
वहीं उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा जेडीयू को झारखंड में लाकर जेएमएम को कमजोर करना चाहती थी, लेकिन जेएमएम भाजपा का यह मंसूबा कामयाब नहीं होने देगा. वहीं उन्होंने संथाल परगना में आगामी चुनाव में भाजपा की होने वाली रैली को लेकर बताया कि जिस प्रकार से भाजपा लालच की नजर से संथाल परगना पर नजर बनाई हुई है. यह निश्चित रूप से संथाल परगना के लोगों के लिए खतरनाक संदेश है. सुप्रियो भट्टाचार्य ने पूरे जेएमएम परिवार की तरफ से पूर्व वित्तीय मंत्री अरुण जेटली के निधन पर शोक जताया.

जेएमएम राष्ट्रीय सचिव सुप्रियो भट्टाचार्य का बयान

ABOUT THE AUTHOR

...view details