झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जेडीयू ने जारी किया अपना घोषणा पत्र, 10 बदलाव सूत्र से किया विकास का वादा - Jharkhand assembly election 2019

रांची में जेडीयू ने अपना घोषणा पत्र जारी किया. इस घोषणा पत्र में जेडीयू ने 10 सूत्र दिए हैं. इस मौके पर जेडीयू के बिहार सरकार के मंत्री और प्रवक्ता नीरज कुमार सहित कई नेता मौजूद रहे.

JDU releases its manifesto in Ranchi
जेडीयू ने जारी किया अपना घोषणा पत्र

By

Published : Dec 5, 2019, 11:31 PM IST

रांचीः झारखंड में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर जेडीयू ने अपना घोषणा पत्र जारी किया. इसमें लिखा है कि झारखंड के बदलाव के लिए जेडीयू ने 10 सूत्र दिए हैं और इसी आधार पर जनता के बीच जेडीयू के प्रत्याशी वोट मांगने जा रहे हैं.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-पोटका में प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर, BJP और JMM ने किया जीत का दावा

इसे लेकर जेडीयू के बिहार सरकार के मंत्री और प्रवक्ता नीरज कुमार ने बताया कि संकल्प पत्र के रूप में जारी इस घोषणा पत्र में आरक्षण नीति, भूमि सुधार, जल प्रबंधन, शिक्षा, महिलाओं के लिए विशेष आरक्षण, पंचायती राज और निकाय को विशेष अधिकार, रोजगार सहित कई मुद्दों को शामिल किया गया है.

वहीं, नीतीश कुमार के प्रचार प्रसार में नहीं शामिल होने को लेकर प्रवक्ता नीरज कुमार ने बताया कि भले ही नीतीश कुमार जनता के बीच में ना आए लेकिन उनके विचारों को जनता के बीच रखकर हम लगातार जनता के बीच जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details