पटना: जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने झारखंड के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो (Jharkhand Education Minister Jagarnath Mahto) के इंटर परीक्षा देने के फैसले का स्वागत करते हुए राष्ट्रीय जनता दल पर तंज कसा (Neeraj Kumar attack on Tejashwi Yadav) है. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का नाम लिए बगैर कहा कि गठबंधन दल को एक दूसरे का सहयोग और सम्मान करना चाहिए, आरजेडी को भी अपने सहयोगी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा के मंत्री जगन्नाथ महतो से सीख लेनी चाहिए.
ये भी पढ़ें-झारखंड के शिक्षा मंत्री ने 11वीं में लिया दाखिला, जानिए क्यों
''झारखंड के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने 54 वर्ष की उम्र में इंटर परीक्षा देने का फैसला लिया है और कहा है कि उम्र मुद्दा नहीं है, पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती है. ऐसी स्थिति में आरजेडी जो उनकी सहयोगी पार्टी है उसके बिहार में जो शीर्ष नेतृत्व है उनको सक्षम माध्यमिक विद्यालय में नामांकन लेना चाहिए. राजनीति में ज्ञान अर्जित करना आवश्यक है. इसके लिए लज्जा नहीं, बल्कि गौरव के साथ नामांकन कराना चाहिए.''-नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जेडीयू