रांचीः सामान्य दिनों की अपेक्षा दीपावली के अवसर पर राज्यभर में 80-100 मेगावाट बिजली की खपत बढ़ जाती है. अकेले राजधानी रांची में ही 15-20 मेगावाट बिजली की अतिरिक्त खपत होती है. जेबीवीएनएल महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता पीके श्रीवास्तव ने दीपावली के अवसर पर निर्बाध बिजली आपूर्ति का दावा किया है.
इसे भी पढ़ें- ऊर्जा संकट! घंटों लोड-शेडिंग के बीच क्या पूजा के दौरान मिल सकेगी निर्बाध बिजली?
रोशनी का पर्व दीपावली पर बिजली व्यवस्था में कोई खलल ना पड़े इसके लिए झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (Jharkhand Bijli Vitran Nigam Limited, JBVLN) ने पूरी तैयारी कर ली है. दीपावली के दिन बढ़ने वाली पावर सप्लाई को देखते हुए जेबीवीएनएल (JBVLN) ने अतिरिक्त बिजली की व्यवस्था की है, जिससे निर्बाध बिजली आपूर्ति में किसी तरह का खलल ना पहुंचे.
सामान्य दिनों के मुकाबले दीपावली में 80-100 मेगावाट बिजली की खपत प्रदेश में बढ़ती है. अकेले रांची में 15-20 मेगावाट बिजली की अतिरिक्त खपत होती है. जेबीवीएनएल महाप्रबंधक पीके श्रीवास्तव ने दीपावली के अवसर पर निर्बाध बिजली आपूर्ति का दावा किया है. ईटीवी भारत से बात करते हुए महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता पीके श्रीवास्तव ने कहा कि अगर कहीं कोई लाइन में फॉल्ट होता है तो विभाग की ओर से जारी वाट्सएप नंबर- 9431135682 पर मैसेज कर उस क्षेत्र के उपभोक्ता सूचना दे सकते हैं.