झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जानिए, दीपावली को लेकर जेबीवीएनएल की क्या है तैयारी

झारखंड में दीपावली को लेकर जेबीवीएनएल की तैयारी जारी है. दीवाली के दौरान प्रदेश में बिजली की खपत 80-100 मेगावाट बढ़ जाती है. इसको लेकर जेबीवीएनएल की ओर से निर्बाध आपूर्ति का दावा किया जा रहा है.

jbvnl-preparation-for-diwali-in-jharkhand
बिजली

By

Published : Nov 2, 2021, 5:32 PM IST

Updated : Nov 2, 2021, 5:46 PM IST

रांचीः सामान्य दिनों की अपेक्षा दीपावली के अवसर पर राज्यभर में 80-100 मेगावाट बिजली की खपत बढ़ जाती है. अकेले राजधानी रांची में ही 15-20 मेगावाट बिजली की अतिरिक्त खपत होती है. जेबीवीएनएल महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता पीके श्रीवास्तव ने दीपावली के अवसर पर निर्बाध बिजली आपूर्ति का दावा किया है.

इसे भी पढ़ें- ऊर्जा संकट! घंटों लोड-शेडिंग के बीच क्या पूजा के दौरान मिल सकेगी निर्बाध बिजली?


रोशनी का पर्व दीपावली पर बिजली व्यवस्था में कोई खलल ना पड़े इसके लिए झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (Jharkhand Bijli Vitran Nigam Limited, JBVLN) ने पूरी तैयारी कर ली है. दीपावली के दिन बढ़ने वाली पावर सप्लाई को देखते हुए जेबीवीएनएल (JBVLN) ने अतिरिक्त बिजली की व्यवस्था की है, जिससे निर्बाध बिजली आपूर्ति में किसी तरह का खलल ना पहुंचे.

देखें पूरी खबर

सामान्य दिनों के मुकाबले दीपावली में 80-100 मेगावाट बिजली की खपत प्रदेश में बढ़ती है. अकेले रांची में 15-20 मेगावाट बिजली की अतिरिक्त खपत होती है. जेबीवीएनएल महाप्रबंधक पीके श्रीवास्तव ने दीपावली के अवसर पर निर्बाध बिजली आपूर्ति का दावा किया है. ईटीवी भारत से बात करते हुए महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता पीके श्रीवास्तव ने कहा कि अगर कहीं कोई लाइन में फॉल्ट होता है तो विभाग की ओर से जारी वाट्सएप नंबर- 9431135682 पर मैसेज कर उस क्षेत्र के उपभोक्ता सूचना दे सकते हैं.

इसकी सूचना मिलते ही विभाग की ओर से गठित टीम बाधित लाइन को दुरुस्त करेगी. उन्होंने कहा कि धनतेरस से लेकर छठ तक सामान्य दिनों की अपेक्षा बिजली की खपत ज्यादा होती है और इसको लेकर डिमांड भी बना हुआ रहता है ऐसे में विभाग ने पूर्व के अनुभवों को देखते हुए इसकी समुचित व्यवस्था की है.

इसे भी पढ़ें- घाटे में जेबीवीएनएल: कोरोना की वजह से बिजली विभाग को हो रहा है इतने करोड़ का घाटा

दीपावली के दिन अलर्ट पर रहेगी जेबीवीएनएल टीम
दीपावली के दिन पीक आवर के वक्त शाम 06 बजे से रात 11 बजे तक जेबीवीएनएलकर्मी अलर्ट मोड में रहेंगे. विभाग ने सभी विद्युत अभियंता, कार्यपालक अभियंता और टेक्निकल टीम को इस दौरान सब-स्टेशन में मौजूद रहने का निर्देश दिया है. इसके अलावा विभाग ने बिजली उपभोक्ताओं को आतिशबाजी और मिट्टी का दीया बिजली के तार और ट्रांसफर से दूर होकर जलाने की सलाह दी है.

जेबीवीएनएल महाप्रबंधक पीके श्रीवास्तव ने कहा कि दीपावली को लेकर हमलोगों ने पहले से ही तैयारी कर रखी है. हमारे पास पर्याप्त बिजली है और किसी तरह की कमी नहीं होने दी जाएगी. लोकल फॉल्ट के कारण आने वाली तकनीकी खामी को दूर करने के लिए सब-स्टेशन पर लाइन मैन के साथ पूरी टेक्निकल टीम मौजूद रहेगी. जिससे निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके.

Last Updated : Nov 2, 2021, 5:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details