झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जवाद चक्रवात के कमजोर पड़ते ही बदला झारखंड का मौसम, न्यूनतम तापमान में राहत

जवाद चक्रवात के कमजोर पड़ते ही झारखंड का मौसम में बदल गया है. राजधानी रांची में दिन भर कभी धूप और कभी बादल से लोगों ने राहत की सांस ली है.

weather of jharkhand
झारखंड का मौसम

By

Published : Dec 6, 2021, 3:44 PM IST

रांची: जवाद चक्रवात के कमजोर पड़ने से झारखंड का मौसम बदल गया है. कल तक तूफान के रूख को देखते हुए झारखंड के कई इलाकों में बारिश की संभावना व्यक्त की गई थी. रविवार देर रात कई इलाकों में हल्की बारिश भी हुई थी. सबसे ज्यादा बारिश पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला में 15.4 मिमी रिकॉर्ड हुई. लेकिन सोमवार की सुबह होते ही मौसम में बदलाव दिखने लगा. रांची में दिनभर रूक-रूक कर धूप निकलती रही.

ये भी पढे़ं-Jawad Cyclone: झारखंड में जवाद चक्रवात का दिखेगा असर, जानिए किन जिलों में होगी बारिश

गोड्डा में सबसे ज्यादा तापमान

पिछले 24 घंटो में सबसे ज्यादा तापमान गोड्डा में 29.9 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम तामपान रांची में 16.6. डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. चक्रवात के कमजोर पड़ते ही न्यूनतम तापमान में और गिरावट की गुंजाइश कम हो गई है. मौसम केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले दो दिनों तक सबसे कम पारा देवघर, धनबाद, लोहरदगा, पाकुड़ और हजारीबाग में 14 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.

9 दिसंबर को ठंड बढ़ने का अनुमान

9 दिसंबर को देवघर, धनबाद, गोड्डा और पाकुड़ में न्यूनतम पारा 13 डिग्री सेल्सियस तक जाने का अनुमान है. जाहिर है इस दौरान लोगों को अच्छी खासी ठंड महसूस होगी. वहीं 10 दिसंबर को देवघर, धनबाद और पाकुड़ में न्यूनतम पारा 11 डिग्री सेल्सियस तक जाने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें- Cyclone Jawad Effect in Jharkhand: झारखंड के दक्षिणी जिलों में भारी बारिश की संभावना, 7 दिसंबर से बढ़ेगी कनकनी

राजधानी में राहत

सबसे खास बात है कि अगले पांच दिनों तक राजधानी में न्यूनतम पारा 15 से 16 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. आपको बता दें कि धन कटनी का समय चल रहा है. इस बीच बारिश की आशंका पर विराम लगने से किसान खुश हैं. दूसरी तरफ बारिश होने से सब्जियों के फसल को भी नुकसान हो सकता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details