झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

लेट से खुली जनशताब्दी एक्सप्रेस, यात्रियों को हुई परेशानी, मंडल ने कहा तकनीकी खराबी

इन दिनों देशभर में रेल व्यवस्था चरमराई हुई है. जबकि देश की लाइफलाइन रेलवे ही है. कभी ट्रेन निर्धारित जगह न पहुंचकर किसी अन्य जगह पहुंच जा रही है तो श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को कई घंटे तक विरान और विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर रोक कर रख दिया जा रहा है. इन ट्रेनों में सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल नहीं रखा जा रहा है.

Jan Shatabdi Express running late
लेट से खुली जनशताब्दी एक्सप्रेस

By

Published : Jun 2, 2020, 8:36 PM IST

रांची:पटना से चलकर रांची आई और रांची से खुलनेवाली जनशताब्दी एक्सप्रेस रांची रेलवे स्टेशन से 1 घंटे देरी से खुली है. इस ट्रेन की निर्धारित समय 3:25 फिलहाल किया गया है. लेकिन यह ट्रेन 4:25 पर रांची रेलवे स्टेशन से पटना के लिए खुली है. लेट से खुलने के कारण ट्रेनों पर सवार यात्री काफी परेशान दिखे. वहीं रांची रेल मंडल के सीपीआरओ ने जानकारी देते हुए कहा है कि ट्रेन में कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी इसकी वजह से ट्रेन लेट से खुली है. कुछ भी हो इन दिनों यात्री काफी परेशान हैं और हलकान भी हैं. मजबूरी में रहने के कारण यात्रियों की परेशानियां और ज्यादा बढ़ गई है.

इन दिनों देशभर में रेल व्यवस्था चरमराई हुई है. जबकि देश की लाइफलाइन रेलवे ही है. कभी ट्रेन निर्धारित जगह न पहुंचकर किसी अन्य जगह पहुंच जा रही है तो श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को कई घंटे तक विरान और विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर रोक कर रख दिया जा रहा है. इन ट्रेनों में सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल नहीं रखा जा रहा है. जिस ट्रेन में श्रमिक आ रहे हैं उन ट्रेनों में व्यवस्थाओं के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है.

ये भी पढ़ें-झारखंड की अर्थव्यवस्था पर कोरोना की काली छाया, रेवेन्यू कलेक्शन के लिए उठाए जा रहे कदम

1 जून से चल रही 100 जोड़ी ट्रेनों में झारखंड के रांची रेल मंडल को कुछ मिला तो नहीं है. लेकिन पटना से चलकर आने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस को भी रांची रेल मंडल सही तरीके से संचालित नहीं कर रहा है. ट्रेन को तय समय पर नहीं खोला जा रहा है. सवाल पूछने पर अधिकारी सही जवाब नहीं देते हैं. रांची से जनशताब्दी एक्सप्रेस को खोलने का फिलहाल निर्धारित समय 3:25 किया गया है. लेकिन मंगलवार को यह ट्रेन 4:25 पर रांची रेलवे स्टेशन से पटना के लिए खुली है.

सीपीआरओ के अनुसार तकनीकी खराबी

एक तो स्टेशन परिसर पर 2 से 3 घंटे पहले ही यात्री पहुंच जा रहे हैं. ऊपर से एक घंटा ट्रेन का लेट हो जाना यात्रियों के लिए काफी परेशानी भरा है. यात्री ट्रेन के अंदर काफी परेशान दिखे और इसे लेकर रेल प्रबंधन को कोसते भी नजर आएं. हालांकि मामले पर रांची रेल मंडल के सीपीआरओ ने जानकारी देते हुए कहा है कि तकनीकी खराबी के कारण ट्रेन लेट से खुल रही है.

रेलवे देश के लिए बड़ी जिम्मेदारी है इस कठिन परिस्थिति से उभारने के लिए रेल यातायात ही एक सुलभ पर व्यवस्थित मार्ग है. लेकिन फिर भी रेलवे में इन दिनों कई लापरवाही लगातार सामने आ रही है. इस ओर संबंधित अधिकारियों को ध्यान देने की जरूरत है. नहीं तो आए दिन यूं ही यात्री और संबंधित लोग परेशान होते रहेंगे. वहीं रांची रेल मंडल में अगर श्रमिक स्पेशल ट्रेन की बात करें तो हटिया रेलवे स्टेशन पर इसकी आवाजाही जारी है. आज 2 श्रमिक स्पेशल ट्रेन हटिया रेलवे स्टेशन पहुंची है. कुल 3,369 यात्री हटिया रेलवे स्टेशन पहुंचे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details