रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस 3 घंटा 40 मिनट की देरी से खुलेगी - रांची न्यूज
रांची रेलवे स्टेशन से खुलने वाली रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस को रिशेड्यूल किया गया है. इसको लेकर रेल मंडल प्रशासन की ओर से सूचना जारी कर दी गई है.
रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस
रांचीः ट्रेन संख्या 12366 रांची-पटना जनशताब्दी एक्सट्रेन गुरुवार को रांची रेलवे स्टेशन से 3ः40 घंटे की देरी से खुलेगी. इसको लेकर रांची रेल मंडल प्रशासन ने रिशेड्यूल की सूचना जारी की है. अब यह ट्रेन अपने निर्धारित समय 2ः25 बजे के बदले शाम 6:05 बजे रांची स्टेशन से रवाना होगी. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि पटना से रांची आने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस विलंब से रांची स्टेशन पहुंची. इसको लेकर रांची से खुलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस को रिशेड्यूल किया गया है.