झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जामताड़ा के परिवार ने नगड़ी में मिले शव पर किया अपनी बेटी होने का दावा, पुलिस ने कहा- पहले होगा DNA टेस्ट - dowry murder

राजधानी के नगड़ी इलाके में मिले महिला के शव पर जामताड़ा के एक परिवार ने उनकी बेटी होने का दावा किया है. फिलहाल पुलिस शव के डीएनए टेस्ट के बाद ही शव को परिवार वाले के सुपुर्द करेगी.

मृतका की फाइल फोटो

By

Published : Oct 24, 2019, 7:24 AM IST

Updated : Oct 24, 2019, 7:30 AM IST

रांची: नगड़ी में मंगलवार को बंद बोरे में मिली महिला की लाश पर बरियातू से लापता विवाहिता के परिजनों ने अपनी बेटी होने का दावा किया है. जामताड़ा के रहने वाले जयप्रकाश सिंह का दावा है कि बरमाद शव उनकी लापता विवाहिता बेटी रूपा रंजन का है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

पिता जयप्रकाश सिंह का दावा है कि महिला की कद-काठी, रंग रूप और कपड़ों के पहनावा की वजह से ऐसा लग रहा कि शव उनकी बेटी रूपा का है. हालांकि शव सड़ जाने की वजह से कुछ निशान नहीं दिख रहे. चेहरा भी जला दिया गया है. परिजनों के इस असंमजस के बीच बरियातू थाने की पुलिस ने महिला के शव को डीएनए सैंपलिंग के लिए एफएसएल भेज दिया है. बरामद महिला के शव की डीएनए रिपोर्ट का मिलान रूपा के माता-पिता से कराया जाएगा.

ससुराल वालों पर हत्या का इल्जाम
इधर, रूपा के पिता जयप्रकाश सिंह ने बरियातू थाने में अपनी बेटी की हत्या का संदेह जाहिर करते हुए दहेज प्रताड़ना की प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें उन्होंने दामाद राहुल और ससुरालवालों पर हत्या कर लाश को ठिकाने लगाने का दावा भी किया है. परिजनों के इस दावे के बाद पुलिस रेस हो गई है.

ये भी पढ़ें-राजनीतिक हत्या, ऑनर किलिंग और गैंगवार में झारखंड सबसे आगे, NCRB के आंकड़े से हुआ खुलासा

ससुराल में लटका है ताला, चिपकाया नोटिस

रूपा के गायब रहने और परिजनों द्वारा हत्या के दावों के बीच बरियातू पुलिस बीते 21 अक्टूबर को ही कुसुम विहार स्थित ससुराल पहुंची थी, जहां ताला लटका था. नगड़ी में अज्ञात महिला का शव मिलने पर दोबारा बुधवार को पहुंचने पर भी राहुल रंजन का पूरा परिवार फरार मिला. इस स्थिति में पुलिस का शक उनपर गहराया है. इसके बाद पुलिस ने बरियातू थाने में दर्ज दहेज प्रताड़ना की एफआइआर के बाबत सीआरपीसी 41 A के तहत नोटिस दरवाजे पर चिपका दिया है।

9 साल पहले हुई थी शादी, दहेज के लिए होती रही प्रताडि़त
पिता जयप्रकाश सिंह ने अपनी एफआइआर में कहा है कि उनकी बेटी की शादी 9 साल पहले राहुल रंजन से कराई थी. वो जामताड़ा के दुमका रोड के रहने वाले हैं. शादी के बाद उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा. दो बार में करीब 13.20 लाख रुपये भी दिए गए. रूपा की दो बेटियां होने पर प्रताड़ना और बढ़ गई और दूसरी शादी की बात चलने लगी. इसबीच बीते 18 अक्टूबर को उन्हें कॉल कर राहुल और उसके पिता उदय रंजन ने बताया कि उनकी बेटी घर से गायब है. दूसरे दिन 19 अक्टूबर को वो रांची स्थित बेटी के ससुराल पहुंचे तो उन्हें बरगलाया गया. अनहोनी के शक पर 21 अक्टूबर को बरियातू थाने में दहेज प्रताड़ना की एफआइआर दर्ज कराई.

पति ने भी दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट
बरियातू पुलिस के अनुसार, राहुल ने भी रूपा के गायब रहने की गुमशुदगी रिपोर्ट बीते 18 अक्टूबर को दर्ज कराई थी. बरियातू थाने में लिखकर दिया था कि उनकी पत्नी घर से गायब हो गई, काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिली. हालांकि पुलिस ने अब नगड़ी में शव का मिलना, गुमशुदगी की रिपोर्ट और रूपा के पिता द्वारा दहेज प्रताड़ना और हत्या के दावे को ध्यान में रखकर जांच शुरू कर दी है.

मामले को लेकर रांची के सदर डीएसपी दीपक पांडेय ने बताया कि नगड़ी में मिली लाश और बरियातू से गायब विवाहिता के मामले की समानांतर जांच चल रही है. परिजनों ने हत्या का दावा किया है, शव रूपा के होने की संभावना जाहिर की है. हालांकि पूरी तरह स्पष्ट नहीं किया है. अब डीएनए जांच में ही महिला की पहचान हो पाएगी.

Last Updated : Oct 24, 2019, 7:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details