रांची: बाघमारा विधानसभा सीट से कांग्रेस के कैंडिडेट जलेश्वर महतो ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में जीत का दावा करते हुए कहा है कि चुनाव वह खुद नहीं, बल्कि वहां की जनता लड़ रही है और उन्हें ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. उन्होंने कहा कि बाघमारा में गुंडाराज कायम है. जिससे वहां की जनता में खासा आक्रोश है और इस बार कांग्रेस की झोली में वह सीट जाएगी.
'बाघमारा में मजदूरों के साथ शोषण हो रहा है'
उन्होंने कहा कि बाघमारा में मजदूरों के साथ शोषण हो रहा है और वहां के विधायक अवैध वसूली कर रहे हैं, जिससे मजदूरों में खासा नाराजगी है. वहीं किसान भी नाराज हैं. क्योंकि उस क्षेत्र में विकास का कोई काम नहीं हुआ है. सिर्फ खुद को मजबूत करने के लिए कोयला के कारोबार में विधायक संलिप्त हैं.
ये भी पढ़ें- डॉ लुईस मरांडी का इस बार भी होगा हेमंत सोरेन से टक्कर? ईटीवी भारत से की खास बातचीत
बीजेपी से सीधी टक्कर
जलेश्वर महतो ने इन मुद्दों को चुनावी मुद्दा बनाने के सवाल पर कहा कि यह जनता का मुद्दा है और वहां से इस बार जनता ही चुनाव लड़ रही है. इसलिए ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. लेकिन उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों से वह लगातार वहां की इन समस्याओं के लिए काम कर रहे हैं और इस बार कांग्रेस की जीत सुनिश्चित है. उन्होंने शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद देते हुए कहा कि यहां कोई भी विरोधाभास की स्थिति नहीं है और बीजेपी से सीधी टक्कर है, लेकिन उससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
ये भी पढ़ें-गुमला: बीजेपी के उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा किया दाखिल, रघुवर दास भी रहे मौजूद
जलेश्वर महतो दो बार विधायक रह चुके हैं
बता दें कि जलेश्वर महतो दो बार विधायक रह चुके हैं. साथ ही झारखंड सरकार में मंत्री रह चुके हैं. वहीं लंबे समय तक जदयू के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं. एक वर्ष पहले ही उन्होंने कांग्रेस का दामन थामा है और इस बार कांग्रेस के टिकट से बाघमारा से कैंडिडेट हैं.