रांची: महात्मा गांधी ने वर्ष 1940 में रामगढ़ में आयोजित कांग्रेस अधिवेशन में हिस्सा लेने रांची के जायसवाल परिवार के यहां घंटों बिताया था. जिस स्थान पर उन्होंने घंटों वक्त बिताया था. उसे आज भी जायसवाल परिवार ने 'बापू कुटीर' के नाम से सुरक्षित रखा. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने 'बापू कुटीर' में घंटों वक्त बिताया था. आज भी उनकी यादों को रांची के जायसवाल परिवार ने संजो कर रखा है.
राजधानी के कोकर में जायसवाल परिवार के निवास स्थान में स्थित 'बापू कुटीर' झारखंड के लिए सबसे यादगार और ऐतिहासिक स्थानों में से एक है. यहां महात्मा गांधी ही नहीं बल्कि देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री और जाकिर हुसैन जैसे देश के महान नेता भी आ चुके हैं. स्वतंत्रता सेनानी राय साहब लक्ष्मी नारायण जयसवाल का पांच पीढ़ियों ने महात्मा गांधी के ठहरने वाले स्थान को 'बापू कुटीर' के रूप में संजोकर रखा है.
5 पीढ़ियों से परिवार कर रहा गांधी की स्मृतियों की रक्षा
राय साहब लक्ष्मी नारायण जायसवाल की पांचवी पीढ़ी के सदस्य आदित्य विक्रम जायसवाल बताते हैं कि 5 पीढ़ियों से उनका परिवार महात्मा गांधी की स्मृतियों को सुरक्षित रखने का प्रयास कर रहा है. उन्होंने बताया कि भगवान बिरसा मुंडा की पावन धरती से महात्मा गांधी ने देश की आजादी की लड़ाई छेड़ी थी और 1940 में रामगढ़ अधिवेशन में हिस्सा लेने से पहले उन्होंने घंटों 'बापू कुटीर' में अपना समय बिताया था.