रांची:राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश कार्यालय में पूर्व केंद्रीय मंत्री सह झारखंड प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव ने सभी झारखंडवासियों को बधाई दी. उन्होंने आने वाले नए वर्ष की भी शुभकामनाएं दी और कहा कि डबल इंजन की सरकार को यहां की जनता ने नकार दिया. हम विकास की हर राह पर चलेंगे, भाजपा को पूरे देश से उखाड़ फेंकने का काम करेंगे.
झारखंड में हुआ अहंकारी सरकार का अंत
जयप्रकाश नारायण यादव ने जनता को महागठबंधन पर विश्वास जताने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि अहंकारी सरकार को झारखंड को लोगों ने कोने-कोने से नाश किया है. जयप्रकाश नारायण यादव ने हेमंत सोरेन और महागठबंधन के तमाम दलों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार में डूबी रघुवर दास की सरकार को जनता ने उखाड़ फेंका. झारखंड में अमन और शांति खत्म हो गई थी, झारखंडियों की जमीन उद्योगपतियों के हाथों बेची गयी और उपनिवेश बनाये गये.