रांची:ओलंपिक खेलों में हॉकी के खेल में भारत को एंट्री दिलाने वाले प्रदेश के खूंटी जिले के निवासी जयपाल सिंह मुंडा के गांव को केंद्र सरकार आदर्श गांव के रूप में विकसित करने जा रही है. इस बाबत केंद्रीय मंत्री और खूंटी से सांसद अर्जुन मुंडा ने गुरुवार को कहा कि उनके संसदीय इलाके में मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा का गांव टकरा को आदर्श गांव के रूप में विकसित किया जाएगा.
मॉडल विलेज पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का बयान जल्द शुरू होगा 'बोल प्रोग्राम'
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा कहा कि इसके लिए एक विस्तृत कार्य योजना बनाई जा रही है. जिसे जल्द ही अमलीजामा पहनाया जाएगा. जनजातीय मामले का मंत्रालय संभाल रहे मुंडा ने कहा कि उनका विभाग देश के 40% भूभाग में रह रहे जनजाति आबादी के लिए कल्याण के कई काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि 47,000 छात्र ऐसे हैं जो मंत्रालय के माध्यम से शोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि डिजिटल लिटरेसी बढ़ाने के मकसद से उनका विभाग फेसबुक के साथ 'बोल प्रोग्राम' जल्द ही शुरू करने जा रहा है.
सीएए पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का बयान आदिवासियों को मिलेगा प्लेटफार्म
अर्जुन मुंडा ने आगे कहा कि इस प्रोग्राम के तहत आदिवासियों को खुद को लांच करने के लिए प्लेटफार्म मिल सकेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी सरकारी विभागों के साथ समन्वय कर आनुपातिक रूप से उनको मिलने वाले बजट का उपयोग किया जाएगा. एक सवाल के जवाब में मुंडा ने कहा कि इस बार सेंसस डाटा में जनजातीय आबादी का आंकड़ा हासिल कर नेशनल प्लान में उसकी उपयोगिता साबित की जाएगी. उन्होंने कहा कि सेंसस में विलंब होने के कारण नेशनल प्लान में वो डाटा शामिल नहीं हो पाता था.
ये भी पढ़ें-विधानसभा सत्र के बाद कैबिनेट एक्सपेंशन की तस्वीर होगी साफ, JMM कोटे से हैं कई दावेदार
सीएए और एनपीआर को लेकर नहीं हो कोई कन्फ्यूजन
सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट (सीएए) जैसे विषयों के संबंध में उन्होंने कहा कि इसे लेकर किसी भी तरह का कोई कंफ्यूजन नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि जो खुद अपनी आईडेंटिटी डिस्क्लोज करने को तैयार है उसे इन प्रावधानों से तकलीफ नहीं होनी चाहिए. वहीं जो अपनी आइडेंटिटी छुपाना चाहता है उसके बारे में देश के लोगों को विचार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस कानून को पारदर्शिता के साथ पेश किया गया है और संसद में दलगत भावना से उठकर भी लोगों ने इसका समर्थन किया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि तत्कालीन यूपीए सरकार ने एनपीआर को लांच किया था सबसे बड़ी बात यह है कि यह सही ढंग से लागू नहीं हो पाया. मौजूदा सरकार अब उसे इंप्लीमेंट करने जा रही है. वहीं राज्य में बीजेपी की करारी शिकस्त पर किसी तरह की टिप्पणी करने से इनकार करते हुए मुंडा ने कहा कि यह विषय सांगठनिक स्तर पर चर्चा किया जाएगा.