रांची:झारखंड की निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार के अपर डिवीजन सेल में शिफ्ट किया गया है. अब पूजा सिंघल पूर्व विधायक निर्मला देवी की पड़ोसी बन गई हैं. जानकारी के मुताबिक, जेल के अपर डिविजन सेल में दो वार्ड हैं, पहले वार्ड में जेल में बंद पूर्व विधायक निर्मला देवी बंद हैं. वहीं, दूसरे वार्ड में पूजा सिंघल को अब शिफ्ट कराया गया है.
जेल में बंद पूजा सिंघल अपर डिवीजन सेल में शिफ्ट, पति ने की मुलाकात - पूर्व विधायक निर्मला देवी
जेल में बंद पूजा सिंघल को अपर डिवीजन सेल में शिफ्ट किया गया है. यहां उन्हें बेड, टीवी और अखबार की सुविधा मिलती है.
ये भी पढ़ें:प्रेम प्रकाश से लगातार तीसरे दिन पूछताछ, अवैध कमायी का राज उगलवा रही है ईडी
जानकारी के मुताबिक, जेल में अपर डिवीजन सेल में बेड, टीवी, अखबार की सुविधाएं मिलती हैं. पूजा सिंघल को अपर डिवीजन सेल में शिफ्ट करने के पूर्व इसे नए सिरे से तैयार किया गया था. जेल के आधिकारिक सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है. जेल में शिफ्ट किए जाने के बाद पूजा सिंघल की नियमित स्वास्थ्य जांच भी करायी जा रही है. जानकारी के मुताबिक, शनिवार को आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल से उनके पति अभिषेक झा ने मुलाकात की. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.