रांची: हेमंत सरकार के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने गुरुवार को सदन की कार्रवाई समाप्त होने के बाद बिजली संकट पर विपक्ष के उठाए गए सवालों पर कहा कि पुरानी सरकार का पाप धोने के बाद ही जनता को लाभ मिलेगा.
जगन्नाथ महतो ने कहा कि पुरानी सरकार का बिजली का बकाया राशि है, जिसकी वजह से डीवीसी बिजली को प्रभावित कर रहा है. इसके सुधार के लिए मुख्यमंत्री लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि पुरानी सरकार का पाप धोने का काम किया जा रहा है, जिसके बाद ही जनता को सही तरीके से लाभ मिल पाएगा.