झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बिजली संकट पर बोले मंत्री जगन्नाथ महतो, पुरानी सरकार का पाप धोने में लगता है समय - मंत्री जगन्नाथ महतो

जगन्नाथ महतो ने कहा कि पुरानी सरकार का बिजली का बकाया राशि है, जिसकी वजह से डीवीसी बिजली को प्रभावित कर रहा है. इसके सुधार के लिए मुख्यमंत्री लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि पुरानी सरकार का पाप धोने का काम किया जा रहा है, जिसके बाद ही जनता को सही तरीके से लाभ मिल पाएगा.

power crisis in jharkhand
शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो

By

Published : Mar 12, 2020, 6:03 PM IST

रांची: हेमंत सरकार के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने गुरुवार को सदन की कार्रवाई समाप्त होने के बाद बिजली संकट पर विपक्ष के उठाए गए सवालों पर कहा कि पुरानी सरकार का पाप धोने के बाद ही जनता को लाभ मिलेगा.

शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो का बयान

जगन्नाथ महतो ने कहा कि पुरानी सरकार का बिजली का बकाया राशि है, जिसकी वजह से डीवीसी बिजली को प्रभावित कर रहा है. इसके सुधार के लिए मुख्यमंत्री लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि पुरानी सरकार का पाप धोने का काम किया जा रहा है, जिसके बाद ही जनता को सही तरीके से लाभ मिल पाएगा.

ये भी पढ़ें:डीवीसी कमांड एरिया में बिजली संकट पर पक्ष-विपक्ष ने उठाई आवाज, सरकार ने दिया आश्वासन

उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता को जो बिजली आपूर्ति होनी चाहिए और जो उनकी मांग है. उसे जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा और बिजली समस्या को दूर करते हुए इस व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा. हालांकि, उन्होंने कहा कि पुरानी सरकार का पाप धोने में थोड़ा समय लगता है, फिर भी सरकार इसके लिए काम कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details