झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

JAC जल्द करेगा 9वीं रिजल्ट की घोषणा, आपदा प्रबंधन से गतिविधियों को संचालित करने की मांगी अनुमति - jac asked for disaster management

जैक और शिक्षा विभाग के बीच मैट्रिक और इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन को लेकर विचार-विमर्श का दौर जारी है. इसी कड़ी में विभाग के सचिव एपी सिंह ने आपदा प्रबंधन विभाग से शिक्षा विभाग में विभिन्न गतिविधियों को संचालित करने को लेकर अनुमति मांगी है.

jac 9th result ready
झारखंड एकेडमिक काउंसिल

By

Published : May 10, 2020, 8:01 AM IST

रांचीः झारखंड एकेडमिक काउंसिल और शिक्षा विभाग के बीच मैट्रिक और इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन को लेकर विचार-विमर्श का दौर जारी है. इसी कड़ी में विभाग के सचिव एपी सिंह ने आपदा प्रबंधन विभाग से शिक्षा विभाग में विभिन्न गतिविधियों को संचालित करने को लेकर अनुमति मांगी है. गौरतलब है कि जैक द्वारा नौवीं कक्षा का रिजल्ट तैयार कर लिया गया है, जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी.

कई मामलों को लेकर शिक्षा विभाग ने आपदा प्रबंधन विभाग से सुझाव मांगा है. इसके साथ ही विभिन्न गतिविधियों को संचालित करने को लेकर अनुमति भी शिक्षा विभाग द्वारा आपदा प्रबंधन विभाग से मांगी गई है. शिक्षा विभाग के लिए फिलहाल सबसे बड़ा सवाल यह है कि मैट्रिक और इंटरमीडिएट की कॉपियों का मूल्यांकन आखिर कब से शुरू की जाएगी. जैक द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई है. बस विभाग की हरी झंडी की देरी है. वहीं लॉकडाउन के कारण भी कई परेशानियां है. इसे भी विभाग ध्यान दे रही है. शिक्षा विभाग के सचिव एपी सिंह के अनुसार मैट्रिक और इंटरमीडिएट की कॉपियों का मूल्यांकन सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए शुरू किए जा सकते हैं. बशर्ते सुरक्षा के प्रोटोकॉल को भी लागू करना होगा. इसे लेकर आपदा प्रबंधन विभाग से अनुमति मांगने के साथ जैक द्वारा एक प्रस्ताव तैयार किए गए हैं.

ये भी पढ़ें-VVIP और माननीयों को नहीं मिल पाएगा AK-47 से लैश बॉडीगार्ड, पुलिस मुख्यालय ने जारी किया आदेश

पुस्तक वितरण करना चाहता हैं विभाग
इधर, शिक्षा विभाग इस दौरान सरकारी स्कूलों के बच्चों के बीच पुस्तक वितरण भी करना चाहता हैं और नामांकन को लेकर भी विभाग विचार विमर्श कर रही है. फिलहाल इन तमाम विषयों को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग से विचार-विमर्श किया जा रहा है और विभाग से अनुमति भी मांगी गई है. आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा शिक्षा विभाग को अगर अनुमति दी जाती है तो विभाग इस संबंध में कदम उठा सकती है.


झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा नौवीं कक्षा का रिजल्ट तैयार कर लिया गया है. काउंसिल किसी भी दिन नौवीं कक्षा का रिजल्ट अपने वेबसाइट में जारी कर सकती है. मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन को लेकर भी लगातार विचार विमर्श किया जा रहा है. प्रधान सचिव की माने तो जून माह में मैट्रिक और इंटरमीडिएट का भी परिणाम जारी करने का पूरा प्रयास तेज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details