झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

JAC EXAM 2022: क्लास 8th, 9th और 11th की परीक्षा 5 मई से होगी, जैक की तैयारी पूरी - क्लास 8वीं 9वीं और 11वीं की परीक्षा

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council) की ओर से 8वीं, 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं 5 मई से शुरू होंगी. इसे लेकर जैक की ओर से तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है.

jac will conduct examination
jac will conduct examination

By

Published : May 4, 2022, 12:41 PM IST

रांची: राज्य में मैट्रिक-इंटरमीडिएट परीक्षा के बाद झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council) की ओर से 05 मई से 8वीं, 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं आयोजित की जा रही है. इस परीक्षा में राज्य भर के 15 लाख परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. प्रखंडस्तर पर भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. रांची जिले में लगभग 55 हजार परीक्षार्थी 8वीं, 9वीं और 11वीं की परीक्षा देंगे.

इसे भी पढ़ें:JAC EXAM 2022: क्लास 8th से 11th तक की फर्स्ट टर्म परीक्षाएं मई में होंगी, जानिए क्या है जैक की तैयारी

मैट्रिक-इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए बने केंद्रों पर होगी परीक्षा:जिन परीक्षा केंद्रों पर इंटरमीडिएट की परीक्षाएं आयोजित हुई हैं. उन्हीं परीक्षा केंद्रों पर 11वीं की परीक्षा भी आयोजित होगी. जहां मैट्रिक की परीक्षा आयोजित की गई है उन परीक्षा केंद्रों पर आठवीं और नौवीं की परीक्षाएं आयोजित करने की पूरी तैयारी कर ली गई है. जैक द्वारा शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है .

दो चरण में होगी परीक्षा: 8वीं, 9वीं और 12वीं की परीक्षा दो चरण में आयोजित की जाएगी. पहले चरण की परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जाएगी. इस परीक्षा में प्रत्येक विषय से 50 अंक के मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन (Multiple Choice Questions) पूछे जाएंगे. साथ ही 100 अंक के इंटरनल एसेसमेंट स्कूल लेवल पर दिया जाएगा. मैट्रिक और इंटर की परीक्षा की तरह ही 8वीं, 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं भी सीसीटीवी की निगरानी में आयोजित की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details