रांचीः एक तरफ जहां इंटरमीडिएट और मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन का दौर जारी है, तो वहीं झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा कक्षा नौवीं की वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया. मौके पर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो जैक पहुंचे और 9वीं का रिजल्ट जारी किया. परीक्षार्थी www.jac.jharkhand.gov.in पर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं.
इस परीक्षा में भी लड़कों की तुलना में लड़कियों ने बाजी मारी है कुल 4,06,293 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा पास की है. इसमें एक लाख 93 हजार लड़कों और 2 लाख 12 हजार लड़कियों ने परीक्षा पास की है. कुल 4,17,030 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे. जैक सभागार में शिक्षा मंत्री की मौजूदगी में 9वीं की रिजल्ट जारी की गई. यह परीक्षा इसी वर्ष 21 और 22 जनवरी को हुई थी. जिसका रिजल्ट मार्च महीने में तैयार कर लिया गया था. लॉकडाउन के कारण परीक्षा परिणाम जारी नहीं किया जा सका था. जैक द्वारा निर्देशित किया गया है कि तमाम विद्यार्थी किसी भी साइबर कैफे और अन्य जगह रिजल्ट देखने न जाये. जैक अपने वेबसाइट को अपग्रेड किया है. लोग अपने मोबाइल पर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं.