झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

JAC ने जारी किया 9वीं का रिजल्ट, जुलाई में मैट्रिक-इंटर का परिणाम होगा प्रकाशित - Education Minister released 9th result

एक तरफ जहां इंटरमीडिएट और मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन का दौर जारी है, तो वहीं झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा कक्षा नौवीं की वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया. यह परीक्षा इसी वर्ष 21 और 22 जनवरी को हुई थी. जिसका रिजल्ट मार्च महीने में तैयार कर लिया गया था.

Education Minister released 9th result
जैक 9वीं का रिजल्ट जारी

By

Published : Jun 2, 2020, 4:37 PM IST

Updated : Jun 2, 2020, 6:17 PM IST

रांचीः एक तरफ जहां इंटरमीडिएट और मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन का दौर जारी है, तो वहीं झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा कक्षा नौवीं की वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया. मौके पर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो जैक पहुंचे और 9वीं का रिजल्ट जारी किया. परीक्षार्थी www.jac.jharkhand.gov.in पर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं.

इस परीक्षा में भी लड़कों की तुलना में लड़कियों ने बाजी मारी है कुल 4,06,293 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा पास की है. इसमें एक लाख 93 हजार लड़कों और 2 लाख 12 हजार लड़कियों ने परीक्षा पास की है. कुल 4,17,030 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे. जैक सभागार में शिक्षा मंत्री की मौजूदगी में 9वीं की रिजल्ट जारी की गई. यह परीक्षा इसी वर्ष 21 और 22 जनवरी को हुई थी. जिसका रिजल्ट मार्च महीने में तैयार कर लिया गया था. लॉकडाउन के कारण परीक्षा परिणाम जारी नहीं किया जा सका था. जैक द्वारा निर्देशित किया गया है कि तमाम विद्यार्थी किसी भी साइबर कैफे और अन्य जगह रिजल्ट देखने न जाये. जैक अपने वेबसाइट को अपग्रेड किया है. लोग अपने मोबाइल पर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें-झारखंड में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, जानें 2 जून का अपडेट

जैक ने जानकारी देते हुए कहा है कि आठवीं बोर्ड का रिजल्ट प्रकाशित इसी सप्ताह किया जाएगा. 11वीं का रिजल्ट भी जारी करने की पूरी तैयारी जैक द्वारा की गई है. इंटरमीडिएट और मैट्रिक का रिजल्ट जून के अंतिम सप्ताह या जुलाई के प्रथम सप्ताह तक जारी करने की संभावना व्यक्त की जा रही है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि विद्यार्थियों का हौसला अफजाई करने के लिए 9वीं का रिजल्ट जारी करने वह खुद पहुंच गए.

Last Updated : Jun 2, 2020, 6:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details