रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने बुधवार को आठवीं के 42,324 बच्चों को ग्रेस मार्क्स देकर संशोधित रिजल्ट जारी किया है. इन बच्चों को 20 प्रतिशत ग्रेस मार्क्स दिया गया है. ग्रेस मार्क्स देने से 96 फीसद परीक्षार्थी सफल हुए है. 40,813 बच्चों को परीक्षा में सफलता मिली है. जबकि 1511 बच्चे असफल हुए है. यह 42,324 बच्चे हैं जो फरवरी माह में आयोजित वार्षिक परीक्षा में और सफल रहे थे. शिक्षा विभाग ने वार्षिक परीक्षा में सफल हुए छात्रों को पास करने को लेकर ग्रेस मार्क्स देने के दिशा निर्देश दिए थे. जिसके बाद जैक की ओर से बच्चों को 20 प्रतिशत अतिरिक्त मार्क्स दिए हैं.
जैक के वेबसाइट पर रिजल्ट जारी
विद्यार्थी रिजल्ट को जैक की वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर देख सकते हैं. जैक के सचिव महीप कुमार सिंह ने जानकारी दी कि यह संशोधित रिजल्ट है. जिसमें 96 प्रतिशत बच्चों को सफलता मिली है. सफल हुए बच्चे नौवीं कक्षा में नामांकन लेंगे.
जैक आठवीं के संशोधित रिजल्ट में 96 प्रतिशत विद्यार्थी सफल, मिला 20 फीसदी ग्रेस मार्क्स - रांची में जैक ने आठवीं के संशोधित रिजल्ट की जारी
जैक ने आठवीं के बच्चों को ग्रेस मार्क्स देकर संशोधित रिजल्ट जारी कर दिया है. जिसमें 96 फीसद परीक्षार्थी ग्रेस मार्क्स से सफल हुए हैं. जिसके बाद सफल हुए बच्चे नौवीं कक्षा में नामांकन लेंगे.
![जैक आठवीं के संशोधित रिजल्ट में 96 प्रतिशत विद्यार्थी सफल, मिला 20 फीसदी ग्रेस मार्क्स jac released result of 8th board examination in ranchi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9663828-389-9663828-1606312231609.jpg)
झारखंड एकेडमिक काउंसिल
ये भी पढ़े-पूर्व डीजीपी डीके पांडेय से जुड़ा मामला मध्यस्था केंद्र में सुलझा, ऑनलाइन हुई सुनवाई
विद्यार्थियों की परेशानी
हालांकि, एक समस्या इन छात्रों के बीच उत्पन्न हो गई है. सिलेबस की आधी पढ़ाई पूरी हो चुकी है. ऐसे में नौवीं की परीक्षा के पहले पूरे सिलेबस को कंप्लीट करना छात्रों के लिए चुनौती होगी. इनके लिए अतिरिक्त कक्षा लेना होगा तभी जाकर इनका कोर्स कंप्लीट होगा क्योंकि मार्च महीने तक आठवीं की परीक्षा होगी. ऐसे में इनके सामने सिर्फ 3 महीने से अधिक का वक्त नहीं बचा है.