झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

JAC अध्यक्ष ने जिला शिक्षा पदाधिकारियों के साथ की बात, उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन को लेकर हुई चर्चा - झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अध्यक्ष

झारखंड एकेडेमिक काउंसिल ने मैट्रिक- इंटर परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन को लेकर तैयारियां शुरू की गई है. गौरतलब है कि लॉकडाउन के कारण मैट्रिक और इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच अब तक नहीं हो पाई है. ऐसे में मैट्रिक और इंटर की रिजल्ट भी देरी से ही आएगी. हालांकि लॉकडाउन खत्म होने के 20 दिन बाद ही जैक ने रिजल्ट वेबसाइट पर जारी करने की बात कही जा रही है.

JAC President conducts video conferencing with District Education Officers
झारखंड एकेडेमिक काउंसिल

By

Published : Apr 29, 2020, 6:18 PM IST

रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मैट्रिक-इंटर परीक्षा के उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की तैयारी में जुट गई है. मूल्यांकन कार्य 20 दिनों के अंदर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. लॉकडाउन के बाद मूल्यांकन कार्य शुरू किया जा सकता है. जैक ने सभी क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक और जिला शिक्षा पदाधिकारियों को मूल्यांकन करने से पहले दिशा निर्देश दिया है. बुधवार को भी जैक कार्यालय में अध्यक्ष अरविंद प्रसाद सिंह ने तमाम जिला शिक्षा पदाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग किया. उन्होंने सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए तमाम जिलों में मूल्यांकन केंद्रों की व्यवस्था करने की बात कही है.

देखें पूरी खबर

वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी ने भी कई सुझाव दिए गए हैं. जैक अध्यक्ष का कहना है की तमाम मूल्यांकन केंद्र पर दूरी बनाकर बैंच, डेस्क रखे जाएंगे. एक बैंच पर एक परीक्षक की बैठने की व्यवस्था की जाएगी.

ये भी देखें-गढ़वा में यह टीम लोगों तक पहुंचा रही जरूरत के सामान, रोजमर्रा की सारी सामग्री करा रही उपलब्ध

जैक परीक्षकों को मुहैया कराएगा मास्क- सेनेटाइजर

जैक ने तमाम परीक्षकों को मास्क और सेनेटाइजर भी मुहैया कराया जा रहा है. लगातार जैक ने उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन को लेकर समीक्षा की जा रही है. छोटे मूल्यांकन केंद्रों को बदलकर बड़े मूल्यांकन केंद्र ढूंढा जा रहा है ताकि संक्रमण की खतरा से बचा जा सके. जैक अध्यक्ष ने लगातार संबंधित अधिकारियों से भी विचार विमर्श किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details