झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

JAC Jharkhand 12th Commerce, Arts Result 2022: रांची के रोहित कच्छप आर्ट्स में सिटी टॉपर, हजारीबाग की मानसी साहा स्टेट टॉपर - Jharkhand news

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC BOARD) )की ओर से आयोजित 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की मौजूदगी में रिजल्ट जारी किया गया. कॉमर्स के टॉपर में लड़कियों ने बाजी मारी है.

JAC Jharkhand 12th Commerce Arts Result 2022 toppers
JAC Jharkhand 12th Commerce Arts Result 2022 toppers

By

Published : Jun 30, 2022, 10:54 PM IST

Updated : Jun 30, 2022, 11:04 PM IST

रांची:झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इंटरमीडिएट के कॉमर्स और आर्ट्स संकाय का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस दौरान शिक्षा मंत्री और जैक के सेक्रेटरी महिप कुमार सिंह के अलावा कई अधिकारी मौजूद रहे. शिक्षा मंत्री ने रिजल्ट अच्छे होने के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि भले ही उन्हें शिक्षा पाने का सौभाग्य प्राप्त नहीं हुआ, लेकिन शिक्षा के प्रति उनका शुरू से ही आकर्षण रहा है.

ये भी पढ़ें:JAC 12th Arts and Commerce Result 2022: झारखंड बोर्ड 12वीं कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट जारी


रिजल्ट जारी करने के बाद शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने बताया कि 97% छात्र उत्तीर्ण हुए हैं जो कि निश्चित रूप से झारखंड की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत होने की स्थिति को बताता है. उन्होंने बताया कि बिनोद बिहारी महतो और शिबू सोरेन के साथ अलग राज्य की लड़ाई लड़ने के संघर्ष की वजह से उन्हें पढ़ाई करने का मौका नहीं मिला, लेकिन पढ़ाई के महत्व को वह समझते हैं और इसीलिए शिक्षा मंत्री बनने के बाद राज्य के अंतिम पायदान तक बैठे लोगों को शिक्षित करने की जिम्मेदारी उन्होंने ली है.

शिक्षा मंत्री के साथ बात करते संवाददाता हितेश चौधरी



वहीं, शिक्षा मंत्री ने ये भी कहा कि राज्य के बच्चों को शिक्षित करने के लिए उन्हें जो भी संघर्ष करना पड़ेगा वह करेंगे. भले ही वह शिक्षित ना हो पाए हो लेकिन उनके राज्य में रहने वाले बच्चे किसी भी कीमत पर शिक्षित होंगे. उन्होंने अनोखे तरीके से खुशी जाहिर करते हुए अपने कपड़ों पर रिजल्ट टांग कर बच्चों को शुभकामनाएं दी.

टॉपर की बात करें तो हजारीबाग के किसान मजदूर इंटर कॉलेज की टॉपर मानसी साहा हुई हैं. वहीं दूसरे स्थान पर संत जेवियर्स कॉलेज के रोहित कच्छ्प रहे. तीसरे स्थान पर बड़कागांव प्लस टू उच्च विद्यालय के अंचल कुमारी रही. उर्शुलाईन इंटर कॉलेज रांची की प्रिया कुमारी चौथे स्थान पर और जेवियर कॉलेज रांची के वैष्णवी कुमारी पांचवे स्थान रहीं.

कामर्स के रिजल्ट में भी लड़कियों का दबदबा देखने को मिला इसमें चंद्रपुरा डीवीसी प्लस टू उच्च विद्यालय की निक्की कुमारी पहले स्थान पर रही. भीकेएम इंटर कॉलेज चास की श्रेया पांडे दूसरे स्थान पर रही जबकि नुसरत जहां, संजना प्रमाणिक और प्रगति सुसंग तीसरे स्थान पर रही.

Last Updated : Jun 30, 2022, 11:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details