झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

JAC मैट्रिक-इंटर EXAM 2022: जैक ने दिया तमाम प्रधानाध्यापकों को निर्देश, परीक्षा की तैयारी में ना बरते कोताही - Jharkhand news

जैक की मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं मार्च में ली जा सकती हैं. इसके लिए सभी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है. इस साल भी लगभग 7 लाख परीक्षार्थी इन दोनों परीक्षा में शामिल होंगे. रांची समेत राज्य के विभिन्न जिलों में कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए परीक्षा केंद्र निर्धारित किए जा रहे हैं.

JAC gave instructions to all headmasters
JAC gave instructions to all headmasters

By

Published : Feb 20, 2022, 12:06 PM IST

Updated : Feb 20, 2022, 12:19 PM IST

रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल से मिले संकेतों के मुताबिक मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं मार्च में आयोजित की जाएंगी. इन परीक्षाओं को लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से व्यापक तैयारियां की जा रही हैं. इसी कड़ी में जैक की अध्यक्षता में तमाम स्कूल प्रबंधकों के साथ एक बैठक की गई. बैठक के दौरान स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को जैक पदाधिकारियों की ओर से विशेष दिशा निर्देश दिए गए है.


ओएमआर शीट पर ली जाएगी परीक्षाएं:कोरोना संक्रमण की वजह से 2021 मैट्रिक इंटर की परीक्षा का आयोजन नहीं किया गया था. 9वी और 11वीं के आधार पर रिजल्ट तैयार करते हुए परीक्षा का परिणाम जारी किया गया था. लेकिन इस बार झारखंड में जैक की मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं ऑफलाइन आयोजित की जा रही हैं. जैक की ओर से दोनों परीक्षाओं का आयोजन एक ही टर्म में होगा. जैक मैट्रिक और इंटरमीडिएट के प्रत्येक परीक्षा में प्रत्येक विषयों में 40- 40 अंक होंगे. पहले टर्म की परीक्षा में संशोधित सिलेबस के आधे भाग से प्रश्न पूछे जाएंगे. जबकि शेष भाग आधे भाग के सिलेबस से दूसरे टर्म परीक्षा के लिए प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक विषय में पहले टर्म का वेटेड 40 अंक और प्रैक्टिकल परीक्षा का आंतरिक मार्क्स 10 अंक का दिया जाएगा. जैक की ओर से जानकारी दी गई है कि प्रैक्टिकल परीक्षाएं लिखित परीक्षा से पहले आयोजित होगी. परीक्षाओं के बीच 1 दिन का गैप दिया जाएगा. जिससे कि परीक्षार्थी बेहतर तरीके से परीक्षाओं की तैयारी कर सकें.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें:झारखंड में मैट्रिक और इंटर परीक्षा की तैयारी: जैक ने जारी किया मॉडल प्रश्न पत्र

लगभग 7 लाख परीक्षार्थी होंगे दोनों परीक्षा में शामिल:इस साल भी लगभग 7 लाख परीक्षार्थी इन दोनों परीक्षा में शामिल होंगे. रांची समेत राज्य के विभिन्न जिलों में कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए परीक्षा केंद्र निर्धारित किए जा रहे हैं. कदाचार मुक्त परीक्षा हो इसे लेकर जैक की ओर से तैयारी की जा रही है. इसी कड़ी में झारखंड एकेडमिक काउंसिल की अध्यक्षता में रांची के जिला स्कूल परिसर में तमाम प्रधान अध्यापकों के साथ एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया. बैठक के दौरान परीक्षा पैटर्न, परीक्षार्थियों के लिए व्यवस्था, किस आधार पर परीक्षा आयोजित होगी, परीक्षा कब तक आयोजित की जा सकती है और दिव्यांग बच्चों को विशेष क्या लाभ पहुंचाया जाएगा. इसकी पूरी जानकारी दी गई है.

दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष व्यवस्था:दिव्यांग बच्चों के लिए परीक्षा केंद्र पर विशेष व्यवस्था होगी. उन्हें सहयोग करने के लिए भी मैन पावर दिया जाएगा. जैक के सचिव महीप कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि ऑफलाइन परीक्षा आयोजित की जा रही हैं. पिछले वर्ष परीक्षा आयोजित नहीं हुई थी. एक साल गैप होने के कारण स्कूल प्रबंधकों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. उनके उलझन को दूर करने के उद्देश्य से बैठक आयोजित की गई है. वहीं प्रधानाध्यापकों ने कहा कि जैक द्वारा जारी किए गए तमाम निर्देशों का पालन स्कूल और परीक्षा केंद्रों पर होगा. कोविड प्रोटोकॉल के तहत ही परीक्षा आयोजित होगी. इसे लेकर विद्यार्थियों को भी जानकारी दी जा रही.

Last Updated : Feb 20, 2022, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details